Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान, बुधवार को, प्रशासन और मतदाता दोनों तैयार 

नगर निगम सतना और चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर नगर परिषद में पड़ेंगे वोट

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के घोषित कार्यक्रमानुसार सतना जिले में प्रथम चरण में नगर पालिक निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी और बिरसिंहपुर में 6 जुलाई को कुल 379 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। प्रथम चरण में सतना नगर निगम के महापौर और 45 वार्ड पार्षद तथा शेष नगरीय निकायों में 15-15 वार्ड पार्षद पद के लिये ईवीएम में वोट डाले जायेंगे। कलेक्टर एवे जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रथम चरण के मतदान वाली नगरीय निकायों के निवासी मतदाताओं से निष्पक्ष और निर्भीक होकर स्वतंत्र रुप से मतदान करने की अपील की है।

प्रथम चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नगर पालिक निगम में 290 मतदान केन्द्र, नगर परिषद चित्रकूट में 25, उचेहरा में 19 तथा कोठी, जैतवारा और बिरसिंहपुर में 15-15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे के वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के पूर्व एजेंटो की उपस्थिति में मॉकपोल भी कराया जायेगा।

6 नगरीय निकायों के 2.72 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

प्रथम चरण के मतदान में 6 नगरीय निकायों के 2 लाख 72 हजार 93 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें नगर पालिक निगम सतना में कुल 2 लाख 14 हजार 188 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 1 लाख 10 हजार 995 पुरुष, 1 लाख 03 हजार 183 महिला एवं 10 अन्य मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद कोठी में 7440 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 3783 पुरुष, 3656 महिला और एक अन्य मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद जैतवारा में 8426 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 4331 पुरुष, 4095 महिला शामिल है। नगर परिषद उचेहरा में 14 हजार 399 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 7369 पुरुष और 7027 महिला मतदाता 3 अन्य मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद बिरसिंहपुर में 10 हजार 903 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 5776 पुरुष और 5127 महिला शामिल है। नगर परिषद चित्रकूट में 16 हजार 737 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 9256 पुरुष एवं 7481 महिला मतदाता शामिल है। इस प्रकार 6 नगरीय निकायों में 1 लाख 41 हजार 510 पुरुष, 1 लाख 30 हजार 569 महिला एवं 14 अन्य मतदाता सहित कुल 2 लाख 72 हजार 93 मतदाता मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे।

मतदान सामग्री जमा करने स्थान निर्धारित

नगरीय निकायों के प्रथम चरण में शामिल मतदाल दलों को मतदान सामग्री मतदान समाप्ति के पश्चात सामग्री वितरण स्थल पर ही जमा करानी होगी। इनमें नगर पालिक निगम सतना के मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 सतना, नगर परिषद कोठी में ठाकुर रणमत सिंह उ.मा.वि कोठी, जैतवारा में शासकीय बालक उ.मा.वि जैतवारा, उचेहरा में शासकीय उ.उ.मा.वि. उचेहरा, बिरसिंहपुर में शा.उ.मा.वि. वार्ड नंबर-10 बिरसिंहपुर तथा चित्रकूट में शा.उ.मा.वि. कामता चित्रकूट में स्ट्रांग रुम में सामग्री जमा होगी।

प्रथम चरण में 62 बूथ क्रिटिकल

प्रथम चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 379 मतदान केन्द्रों में से 62 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल माना गया है। जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इनमें नगर पालिक निगम सतना में 37, नगर परिषद चित्रकूट में 5, उचेहरा में 8, जैतवारा में 5, कोठी में 4 और बिरसिंहपुर में 3 मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी के हैं। शेष 317 मतदान केन्द्र सामान्य श्रेणी के हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा पहले चरण के मतदान में शामिल नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम सतना को 27, नगर परिषद चित्रकूट को 4, उचेहरा को 3 तथा जैतवारा, कोठी और बिरसिंहपुर को 2-2 सेक्टर में विभाजित करते हुये प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक सेक्टर के लिये चिकित्सा अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा द्वारा प्रत्येक नगरीय निकाय को विशेष सेक्टर में विभाजित कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ-साथ 2-2 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को भी इन सेक्टरों में तैनात किया गया है। नियुक्त सेक्टर अधिकारी और संबंधित पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर क्षेत्र का लगातार भ्रमण करेंगे।

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में 6 जुलाई को मतदान संपन्न होने वाले 6 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि-सम्यक रुप से चुनाव कराने नगर पालिक निगम सतना को 5 तथा नगर परिषद चित्रकूट, जैतवारा, बिरसिंहपुर, कोठी और उचेहरा को एक-एक भाग में बांटकर उनमें अतिरिक्त रुप से एक-एक अनुविभागीय दंडाधिकारी और दो-दो प्रभारी/नायब तहसीलदारों की ड्यूटी विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में लगाई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 1 से 9 तक आने वाले 61 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने और कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से अनुविभागीय दंडाधिकारी नागौद धीरेन्द्र सिंह के साथ प्रभारी तहसीलदार नागौद गणेश देशभ्रतार और नायब तहसीलदार नागौद हिमांशु भलावी की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 10 से 18 तक के 58 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश कुमार पांडेय के साथ प्र.तह. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, ना.तह. दीपक द्विवेदी, वार्ड क्रमांक 19 से 28 तक के 60 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी मैहर धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ प्र.तह. रामपुर बघेलान अजयराज सिंह, ना.तह. अरुण यादव, वार्ड क्रमांक 29 से 38 तक के 60 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी नीरज खरे के साथ तहसीलदार रघुराजनगर बीके मिश्रा, ना.तह. अनुराधा सिंह तथा वार्ड क्रमांक 39 से 45 तक के 51 मतदान केन्द्रों के लिये संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव के साथ तहसीलदार मैहर मानवेन्द्र सिंह और ना.तह. मैहर नागेन्द्र त्रिपाठी की ड्यूटी विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में लगाई है।

जारी आदेशानुसार नगर परिषद चित्रकूट अंतर्गत समस्त 25 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी मझगवां पीएस त्रिपाठी के साथ ना.तह. चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह, ना.तह. मैहर अखिलेश शर्मा, नगर परिषद जैतवारा अंतर्गत समस्त 15 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रामनगर राजेश मेहता के साथ प्र.तह. मझगवां नितिन झोंड़, ना.तह. अजीत तिवारी, नगर परिषद बिरसिंहपुर अंतर्गत समस्त 15 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रामपुर बघेलान सुधीर बेक के साथ प्र.तह. बिरसिंहपुर सुमित गुर्जर, प्र.तह. कोटर आशुतोष मिश्रा, नगर परिषद कोठी अंतर्गत समस्त 15 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर सुरेश गुप्ता के साथ तहसीलदार रामनगर लच्छराम जांगड़े, प्र.तह. कोठी सुषमा रावत तथा नगर परिषद जैतवारा अंतर्गत समस्त 19 मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी उचेहरा हेमकरण धुर्वे के साथ प्र.तह. सविता यादव और ना.तह. प्रदीप तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है।

मतदान दिवस वाले दिन नगरीय क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार दोनो चरणों के मतदान दिवस वाले दिनों के लिये सामान्य अवकाश घोषित किया है। इसके अनुसार प्रथम चरण के मतदान दिवस अर्थात् 6 जुलाई को नगर पालिक निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी और बिरसिंहपुर तथा द्वितीय चरण के मतदान दिवस अर्थात् 13 जुलाई 2022 को नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, न्यू रामनगर, अमरपाटन, और कोटर में सामान्य अवकाश रहेगा।

वोट डालने दुकान, प्रतिष्ठान और संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग  राकेश सिंह ने श्रमायुक्त इंदौर से कहा है कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों और संस्थानों में कार्य करने वाले मतदाताओं को मतदान का अवसर देने के लिए यह आवश्यक है कि नगरीय निकाय के आम निर्वाचन के दिन नगरीय क्षेत्रों एवं वार्डों में निवास करने वाले कर्मचारियों को कार्य-स्थल पर चार घंटे देरी से आने अथवा चार घंटे जल्दी जाने या बीच में चार घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति दी जाए। नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और द्वितीय चरण का 13 जुलाई को होगा।

मतदान और मतगणना के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक को नगरीय निकाय निर्वाचन में 6 जुलाई और 13 जुलाई को होने वाले मतदान और 17 तथा 18 जुलाई को होने वाली मतगणना के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *