Sunday , September 29 2024
Breaking News

MP CoronaVirus: प्रदेश में 10 दिन में मिले कोरोना के 920 मरीज, फिर भी 10 जिलों में सैंपलिंग नहीं

MP coronavirus news, 920 patients of corona found in 10 days in the state yet no sampling in 10 districts: digi desk/BHN/भोपाल / प्रदेश में कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है। पिछले 10 दिनों में कोरोना के 920 मरीज मिल चुके हैं। पिछले पांच दिन से प्रदेश में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 100 से ऊपर बनी हुई है। रविवार को भी 16 जिलों में कोरोना के 108 मरीज मिले हैं। यह मरीज 6517 सैंपलों की जांच में सामने आए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में दी गई है। बुलेटिन के अनुसार 71 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में हर दिन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं । इसके बाद भी हालत यह है कि रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में एक भी सैंपल की जांच ही नहीं की गई। गनीमत है कि कोरोना से फिलहाल मरीज गंभीर नहीं हो रहे हैं, नहीं तो इस तरह की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण और ज्यादा बढ़ने में देर नहीं लगती।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 728
लगतार मरीज बढ़ने की वजह से प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 728 हो गई गई। मरीज बढ़ने के साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। फिलहाल प्रदेश के निजी और सरकारी अस्पतालों में मिलाकर प्रदेश में 21 संक्रमित भर्ती हैं। इनमें नौ भोपाल और बाकी दूसरे जिलों के हैं। प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 16 सक्रिय मरीज भी भर्ती हैं।
प्रदेश में दस दिनों की स्‍थिति
दिन– सैंपल– संक्रमित
24 जून –6434–61
25 जून–6202–47
26 जून –6236–74
27 जून –5061–69
28 जून –7208–93
29 जून –7353–126
30 जून–7518–127
1 जुलाई –7065–107
2 जुलाई –6629–108
3 जुलाई–6517–108
अभी कुछ दिन बढ़ेंगे मरीज
हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. लोकेन्द्र दवे ने कहा कि वर्षा ऋतु में ज्यादा आर्द्रता के चलते जीवाणुओं और विषाणुओं से होनी वाली बीमारियां बढ़ती हैं। कोरोना भी वायरस जनित बीमारी है, इस कारण मरीज बढ़ने का अनुमान है।

About rishi pandit

Check Also

Heat Wave: दिन के अलावा रात को क्यों सता रही गर्मी? शहरों की हवा गर्म होने के पीछे बड़ा कारण!

National heatwave in india summer season warm air north india bearing brunt news and updates: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *