सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 1 जुलाई को सतना दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री शहर में रोड शो करेंगे। इसके मद्देनज़र वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुये 1 जुलाई को सतना शहर के 8 रुट पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रभा किरण कीरो ने बताया कि शहर में आयोजित रोड शो के दृष्टिगत संपूर्ण यातायात व्यवस्था को 7 जोन में बांटा गया है।
इसके अनुसार सेमरिया चौराहा से अस्पताल तिराहा तक के इस रुट में आने वाला ट्रैफिक कृष्णनगर तिराहा, एल.आई.सी.गली 02, सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग का उपयोग करेगे। कंवर राम पुलिया से सेमरिया चौराहे आने वाला ट्रैफिक पूर्णतः बंद रहेगा। इस रुट मे आने वाला ट्रैफिक ईदगाह चौक एवं खेरमाई रोड़ का उपयोग करेगे। जगतदेव तालाब की ओर से आने वाला ट्रैफिक विनोद टी.बी. सेन्टर, स्टेशन से कोतवाली तिराहा व रेल्वे मालगोदाम तिराहे मार्ग का उपयोग करेंगे।
अस्पताल तिराहा से जय स्तंभ चौक तक के इस रुट मे आने वाला ट्रैफिक पन्नीलाल चौक से पुराना पावर हाउस एवं स्टेशन रोड़, जय स्तंभ से ईदगाह चौक एवं कोतवाली तिराहे वाले मार्ग का उपयोग करेगे।
जय स्तंभ चौक से टिकुरिया टोला तक के इस रुट मे आने वाला ट्रैफिक, ईदगाह चौक से कंवर राम पुलिया एवं टिकुरिया टोला से आदर्श नगर कालोनी मार्ग का उपयोग करेगे।
टिकुरिया टोला से गोशाला चौक तक के इस रुट मे आने वाला ट्रैफिक लखन चौराहा से बाईपास वाले मार्ग, गोशाला चौक से नजीराबाद एवं कोतवाली वाले मार्ग का उपयोग करेगे।
गोशाला चौक से धवारी चौराहा तक के इस रुट मे आने वाला ट्रैफिक कामता टोला मार्ग (कोतवाली के पीछे वाला मार्ग) स्टेशन रोड़ एवं धवारी चौराहा से सिविल लाइन मार्ग का उपयोग करेगे।
धवारी चौराहा से सिविल लाइन तक के इस रुट मे आने वाला ट्रैफिक रेल्वे कालोनी एवं सिविल लाइन से सर्किट हाउस वाले मार्ग का उपयोग करेगे।
सिविल लाइन से सेमरिया चौराहा तक के इस रुट मे आने वाला ट्रैफिक सिविल लाइन से धवारी चौक की ओर, सर्किट हाउस से स्टेशन रोड़ एवं मुख्त्यारगंज मार्ग का उपयोग करेगे। सेमरिया चौराहे तरफ से आने वाला ट्रैफिक खेरमाई रोड़ एवं भरहुत नगर वाले मार्ग का उपयोग करेगे।
बस स्टैण्ड से रीवा मैहर तरफ जाने वाली बसे सिंधी कैम्प वाले मार्ग का उपयोग करेंगे। पन्ना चित्रकूट की तरफ जाने वाली बसें निर्धारित मार्ग से दूसरी लाइन का उपयोग करेंगे। रोड़ शो मे पड़ने वाले गलियों, कट प्वाइन्ट में आश्यकतानुसार बल लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित किया जावेगा।
नगर के मतदाताओं को मतदान करने के लिये किया जा रहा प्रेरित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले में शासकीय संस्थाओ और संगठनो द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को एनएसएस की संगठन प्रभारी प्रोफेसर कांति मिश्रा और छात्र-छात्राओं द्वारा सतना नगर के टिकुरिया टोला सहित अन्य वार्डों में घर-घर जाकर लोंगो नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में शामिल नगर पालिका निगम सतना के निर्वाचन में मतदान करने के लिये जागरुकता अभियान चलाया गया।
प्रेक्षक ने किया शहरी क्षेत्र का भ्रमण
बिना अनुमति प्राप्त वाहन तथा होर्डिंग बैनर हटवाये गये
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले मे नियुक्त प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले द्वारा बुधवार को नगर निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर बिना अनुमति वाले प्रचार वाहन तथा अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टर को प्रसाशनिक अमले द्वारा हटावाया गया। इसके साथ ही प्रेक्षक श्री गंगेले द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रचार वाहन अनुमति प्राप्त कर ही निकले तथा कोई भी प्रत्याशी रोड के आर-पार बैनर पोस्टर न लगाये, अन्यथा आदर्श आचार संहिता के
उल्लंघन का मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई कराई जायेगी।
प्रेक्षक श्री गंगेले ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 पहुंचकर सतना जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत प्रथम चरण के नगरीय निकायों के निर्वाचन में उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्य का भी निरीक्षण किया।