Sunday , May 19 2024
Breaking News

Satna: प्रशिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाला माध्यमिक शिक्षक निलंबित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतदान दलों के 27 जून को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षण नहीं लेने और प्रशिक्षण कार्य में बाधा डालने पर संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कूल गौहानी के माध्यमिक शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह की ड्यूटी मतदान दल कोड क्रमांक 1430 में पीठासीन अधिकारी के रुप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये लगाई गई थी। माध्यमिक शिक्षक नशे की हालत में प्रशिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उपखंड मजिस्ट्रेट के प्रतिवेदन पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने और आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर माध्यमिक शिक्षक गौहानी पुष्पेन्द्र सिंह को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13‘ग’ और म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सतना का कार्यालय नियत किया है।

चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी में संशोधन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये विकासखंड नागौद के सेक्टर क्रमांक 30 गुंजहिया और विकासखंड मैहर के सेक्टर क्रमांक 30 कोयलारी में नियुक्ति चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता सिंह के स्थान पर डॉ विक्रम सिंह की नियुक्ति की है।

अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संधारण और जांच करने कर्मचारी नियुक्त

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय का महापौर और पार्षद पद का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को छाया प्रेक्षण पंजी संधारण व लेखा प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। आयोग के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा संधारण करने, रख-रखाव व जांच के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार कनिष्ठ लेखा परीक्षक बीएल वर्मा, सहायक ग्रेड-3 शैलेन्द्र आर्य, लेखापाल उमेश शुक्ला, कनिष्ठ लेखा परीक्षक शिवप्रसाद वर्मा, ऑडिटर सुखलाल प्रजापति की ड्यूटी लेखा संधारण, जांच एवं रिपोर्ट तैयार करने के लिये लगाई गई है। इसी प्रकार कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित यादव को कंप्यूटर संबंधी कार्य तथा जूनियर ऑडिटर राजेन्द्र पयासी और लेखापाल राजीव श्रीवास्तव को वीडियो अवलोकन व गणना सीट तैयार कर लेखा टीम को उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। जबकि सहायक लेखा अधिकारी यशवंत सिंह को रिजर्व में रखा गया है।

नगरीय निकायों के मुख्यालय में ईव्हीएम कमीशनिंग 29 जून से 2 जुलाई तक होगी

कमीशनिंग कार्य में सहयोग करने मास्टर ट्रेनर्स एवं अधिकारियों की नियुक्ति

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाली रिजर्व सहित ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य नगर पालिक निगम सतना में 29 जून से 2 जुलाई तक एवं अन्य नगरीय निकायों में 1 जुलाई और 2 जुलाई को किया जायेगा। कमीशनिंग का कार्य रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स द्वारा प्रथम चरण के निर्वाचन में शामिल नगरीय निकाय नगर पालिक निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर के मुख्यालयों में ईसीआईएल इंजीनियर द्वारा किया जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कमीशनिंग कार्य में ईसीआईएल इंजीनियर का सहयोग करने 32 दलों का गठन करते हुये मास्टर ट्रेनर्स एवं अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अनुसार दल क्रमांक 1 और 2 में प्राध्यापक डॉ ओपी राय, दल क्रमांक 3 और 4 में सहायक प्राध्यापक डॉ संजय कुमार झा, दल क्रमांक 5 और 6 में सहा.प्राध्या. डॉ हीरालाल प्रजापति, दल क्रमांक 7 और 8 में प्राध्यापक आदित्य कुमार त्रिपाठी, दल क्रमांक 9 और 10 में प्राध्यापक डॉ हरीओम अग्रवाल, दल क्रमांक 11 और 12 में प्राध्यापक डॉ अशोक त्रिपाठी, दल क्रमांक 13 और 14 में प्राध्यापक डॉ बलराम दास, दल क्रमांक 15 और 16 में सहा.प्राध्या. डॉ नंदकिशोर भगत, दल क्रमांक 17 में प्राध्यापक डॉ आरके द्विवेदी, दल क्रमांक 18, 19 और 20 में व्याख्याता कमलेश कुमार बाजपेई, दल क्रमांक 21, 22 और 23 में सहा.प्राध्या. डॉ विनोद विश्वकर्मा, दल क्रमांक 24, 25 और 26 में प्राध्यापक डॉ वीके रंजन, दल क्रमांक 27, 28 और 29 में सहा.प्राध्या. डॉ अखिलेशमणि त्रिपाठी तथा दल क्रमांक 30, 31 और 32 में प्राध्यापक डॉ शिवानंद गौतम को दल प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक दल में 2-2 ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। जबकि रिजर्व दल में प्राध्यापक डॉ एके पांडेय को दल प्रभारी और उपयंत्री शेखर सेन को मास्टर ट्रेनर के रुप में नियुक्त किया गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: समर्थन मूल्य पर अब गेंहू की खरीद होगी 31 मई तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *