Tuesday , May 7 2024
Breaking News

Satna: नगरीय निकाय निर्वाचन, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 11 जून से शुरु होकर 18 जून 2022 को पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही दोनो चरणों के लिये नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा का कार्य भी 20 जून 2022 को पूरा कर लिया गया हैं।

संवीक्षा में नगर पालिक निगम के महापौर और वार्ड पार्षद एवं नगर पालिक परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद पद के लिये जिन अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र विधि-मान्य पाये गये गये हैं, ऐसे अभ्यर्थी 22 जून 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार कर इसी दिन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार मतदान (यदि आवश्यक हों) प्रथम चरण के लिये 6 जुलाई और द्वितीय चरण के लिये 13 जुलाई 2022 को सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।

महापौर और पार्षदों के लिए विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मुक्त निर्वाचन प्रतीक निर्धारित कर दिए गए हैं। यह मुक्त निर्वाचन प्रतीक उन प्रतीकों के अतिरिक्त होंगे, जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित हैं।

महापौर के लिए विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक

नल, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट, बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियो, खंभे पर ट्यूबलाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बैटरी टॉर्च, सूरजमुखी, गेहूँ की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी बेंच, गैस सिलेंडर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफकेस, गैसस्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, वायलिन और बेलन।
नगरीय निकायों के पार्षद के लिए विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक
केक, कैमरा, गाजर, कोट, टेंट, चारपाई, सिलाई की मशीन, नाव, स्कूटर, जीप, ब्लेक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड़, लेटर बॉक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हॉकी और गेंद, डीजल पंप, दो तलवार और एक ढाल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड़, कैची, बाल्टी, कमीज, फ्रॉक, केतली, लेडी पर्स, भोंपू, सेव और प्रेस।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सतना के मोहम्मद अल ने 12वीं में हासिल किया शानदार 83.4% अंक आई एस सी परीक्षा में

सतना,,भास्कर हिंदी न्यूज़/ क्रिस्टकुला मिशन, सतना के छात्र मोहम्मद अल शगील ने 12वीं की आई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *