सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार सतना जिले में नगर पालिक निगम सतना, नगर पालिका परिषद मैहर तथा अन्य नगर परिषदों में चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं। नगर पालिक निगम के महापौर एवं नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद में पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से ईव्हीएम से कराया जाएगा। सतना जिले में नगर पालिका निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी एवं नगर परिषद बिरसिंहपुर में प्रथम चरण तथा नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, न्यू रामनगर, अमरपाटन एवं नगर परिषद कोटर में द्वितीय चरण में निर्वाचन संपन्न होगा।
दोनों चरणों के लिए चुनाव की अधिसूचना 11 जून को प्रातः 10ः30 बजे निर्धारित स्थलों पर प्रकाशित की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य भी शुरू हो जायेगा। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए पदों के आरक्षण तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी 11 जून को ही किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि नगरीय निकायों के लिए नामांकन पत्र 11 जून से 18 जून की दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तैनात कर दिए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को प्रातः 10ः30 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 22 जून को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापस लेने की समय-सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई तथा दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना 17 जुलाई को तथा दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को निर्धारित मतगणना स्थलों में प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
नगरीय निकायों के नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने स्थल निर्धारित
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के कार्यक्रमानुसार सतना जिले के नगरीय निकायों का चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई को तथा द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को एवं द्वितीय चरण की मतगणना व परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से आरंभ होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने नगरीय निकाय पदों के नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिये रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर स्थल निर्धारण किया है। कलेक्टर के संशोधित आदेशानुसार नगर पालिक निगम सतना के महापौर पद एवं वार्ड क्रमांक 36 से 45 तक पार्षद पद के लिये नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव द्वारा नाम-निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक एफ-2 सतना में प्राप्त किये जायेंगे। जबकि वार्ड क्रमांक 1-17 तक पार्षद के लिये नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुरेश गुप्ता द्वारा नाम-निर्देशन पत्र न्यायालय तहसीलदार रघुराजनगर कक्ष क्रमांक जी-8 तथा वार्ड क्रमांक 18-35 तक के सहायक रिटर्निंग अधिकारी संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे द्वारा पार्षद पद के नाम-निर्देशन पत्र न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर कक्ष क्रमांक जी-1 में प्राप्त किये जायेंगे।
जारी आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मैहर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक के नाम-निर्देशन पत्र न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी मैहर एवं वार्ड क्रमांक 12 से 24 तक नाम-निर्देशन पत्र न्यायालय तहसीलदार कक्ष मैहर में जमा होंगे। इसी प्रकार नगर परिषद चित्रकूट अंतर्गत न्यायालय उप तहसील चित्रकूट, नगर परिषद जैतवारा अंतर्गत न्यायालय उप तहसील वृत्त जैतवारा, नगर परिषद बिरसिंहपुर अंतर्गत न्यायालय तहसीलदार बिरसिंहपुर, नगर परिषद कोठी अंतर्गत न्यायालय तहसीलदार कोठी, नगर परिषद रामपुर बघेलान अंतर्गत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बघेलान, नगर परिषद अमरपाटन अंतर्गत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी अमरपाटन, नगर परिषद रामनगर अंतर्गत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रामनगर, नगर परिषद उचेहरा अंतर्गत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी उचेहरा, नगर परिषद नागौद अंतर्गत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी नागौद तथा नगर परिषद कोटर अंतर्गत अभ्यर्थी नाम-निर्देशन पत्र न्यायालय तहसीलदार कोटर में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
11 जून से 18 जून तक लिये जायेंगे नाम-निर्देशन पत्र
नगरीय निकाय निर्वाचन की अधिसूचना 11 जून को जारी की जायेगी और इसी के साथ दो चरणों के चुनाव में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम-निर्देशन पत्र 18 जून शनिवार की अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थितों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून की अपरान्ह 3 बजे तक होगी। इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा।
महापौर के लिये निक्षेप राशि 20 हजार रुपये
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के दौरान नाम-निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी को निक्षेप राशि जमा कर उसकी रसीद भी प्रस्तुत करनी होगी। नगर पालिक निगम के महापौर पद के लिये 20 हजार रुपये होगी। जबकि नगर पालिक निगम के पार्षद के लिये यह राशि 5 हजार रुपये, नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षद के लिये 3 हजार रुपये और नगर परिषद के वार्ड पार्षद के लिये निक्षेप राशि एक हजार रुपये होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये यह निक्षेप राशि आधी हो जायेगी। इसके अनुसार इन वर्गों के अभ्यर्थियों को महापौर लिये 10 हजार, नगर पालिक निगम के पार्षद के लिये 2500, नगर पालिका परिषद के पार्षद के लिये 1500 और नगर परिषद के पार्षद के लिये 500 रुपये निक्षेप राशि जमा करनी होगी।