Friday , May 17 2024
Breaking News

MP: डंपर से टकराई कार, चार की मौत, गमी में शामिल होने जा रहा था परिवार

MP, accident news car collided with dumper four killed: digi desk/BHN/रायसेन/ जिला मुख्‍यालय से तीस किमी दूर सागर मार्ग पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे डंपर से जा टकराई। टक्‍कर इतनी भीषण थी कि कार पलटकर करीब 70 फीट तक घिसटती गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। चार अन्‍य घायल हैं, जिन्‍हें जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा देवनागर व आमखेड़ा के बीच बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कार भोपाल की ओर से सलकनपुर जा रही थी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी केक देवनागर से एक किमी दूर ग्राम किशन निवासी सुरजीत ओढ़ अपने ससुर की शवयात्रा में शामिल होने परिजन के साथ सीहोर जिले के ग्राम सलकनपुर जा रहे थे। उन्होंने इनोवा कार किराए पर ली थी। बुधवार सुबह पांच बजे वे घर से रवाना हुए। वह करीब डेढ़-दो किमी ही निकले होंगे, तभी सामने से आ रहे रेत से भरे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों ही वाहनों की गति तेज होने के कारण भीषण हादसा हो गया। बताया जाता है कि टक्कर के बाद कार पलटकर करीब 70 फीट तक सड़क पर घिसटती रही। कार में सवार एक व्‍यक्‍ति का सिर धड़ से अलग हो गया व दूसरे के शरीर के अंग बिखर गए। तीसरे की गिरकर मौत हुई व चालक ने सीट पर ही दम तोड़ गया। इस हादसे में अनीता ओढ़ 38 वर्ष, उनकी बेटी नित्या 5 वर्ष, उनकी बुआ सास 55 वर्ष व चालक मनोहर गोयल 35 वर्ष की मौत हुई है। जबकि पति सुरजीत ओढ़ 43 वर्ष, इनकी मां रामबाई 70 वर्ष, भाई प्रमोद 45 वर्ष व बहन गुड्डी 55 वर्ष घायल हुए हैं।

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए गैरतगंज अस्पताल भेजे गए हैं। सूचना मिलने पर एसडीएम एलके खरे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी व चिकित्‍सकों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं।

About rishi pandit

Check Also

MP High Court: ‘दुष्कर्म-छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट की धमकी देना, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की श्रेणी में’

Madhya pradesh jabalpur mp high court threatening to make false report of rape and molestation …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *