VIP Number Auction: digi desk/BHN /इंदौर/परिवहन विभाग द्वारा वीआइपी नंबरों की बेचने के लिए आयोजित नीलामी मंगलवार रात खत्म हुई। आखिरी दिन नंबर के शौकिनों ने उत्साह दिखाया और कोई नई सीरीज नहीं होने के बाद भी 65 नंबर बिक गए है। खरीदारों ने अपने-अपने पसंदीदा नंबरों पर दिल खोलकर बोली लगाई। कार का 0088 नंबर 31 हजार रुपये में बिका है, जबकि कार के ही 4000 नंबर के लिए दो दावेदार बोली लगा रहे थे। अंततः यह नंबर 30 हजार रुपये में खरीदा गया।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात तक वीआइपी नंबरों को खरीदने के लिए बोली लगती रही। करीब 65 नंबर बिक गए है। मंगलवार सुबह तक 32 नंबरों पर बोली लगी थी, लेकिन शाम को अचानक नंबर के दावेदारों ने बोली लगाना शुरू कर दी। हालांकि ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को नहीं मिली है। अधिकांश नंबर अपने आधार कीमत पर ही बिक गए है। कुछ नंबरों के लिए दो से अधिक दावेदार थे, लेकिन नंबर अपनी आधार कीमत के आसपास ही बिक गए है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा माह में दो बार इस नीलामी का आयोजन किया जाता है। इसमें आवेदक किसी भी वीआइपी नंबर की बेस प्राइस की राशि को जमा कर नीलामी में हिस्सा ले सकता है।
एक से अधिक दावेदार होने पर ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाता है। इस बार नीलामी 1 जून से शुरू हो गई थी, जो 7 जून की रात 11.55 बजे तक जारी रही। जिन लोगों ने नंबर लिया है। अब परिवहन विभाग उन्हें अधिकार पत्र देगा, जिसके आधार पर वे अपना वाहन अगले 60 दिनों के भीतर इस नंबर पर पंजीकृत करवा लेंगे। जिन लोगों ने आधार कीमत से ज्यादा कीमत पर नंबर लिया है। उन्हें सात दिनों में शेष राशी को जमा करवाना होगा। ऐसा नहीं करने पर विभाग उनके पैसे जब्त कर नंबर सीज कर लेगा।