सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद के लिये नाम-निर्देशन पत्र 6 जून तक जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय और ग्राम पंचायतों में नियुक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्राप्त किये गये। आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार 7 जून को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य के लिये प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की उपस्थिति में हुई। इसके साथ ही जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के लिये प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य निर्धारित स्थानों पर किया गया।
पंचायत निर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले ने भी मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रेक्षक श्री गंगेले ने जनपद कार्यालय मझगवां में स्थापित रिटर्निंग ऑफीसर कक्ष में की जा रही नामांकन पत्रों की संवीक्षा कार्य का भी अवलोकन किया। इस मौके पर एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़, सीईओ जनपद सुलाब सिंह एवं लायजिनिंग अधिकारी आत्मप्रकाश चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
पंचायत निर्वाचन के लिये कुल 21 हजार 99 अभ्यर्थियों के नामांकन प्राप्त हुये
सतना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन 6 जून तक 21 हजार 99 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हुई थी। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के 26 वार्डों के लिए कुल 327 एवं जनपद पंचायत सदस्य के 191 वार्डों के लिए कुल 1402 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र प्राप्त हुये हैं। जबकि 691 ग्राम पंचायतों के सरपंच के लिए कुल 5430 एवं 11057 वार्डों के पंच पद के लिए कुल 13 हजार 940 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुये हैं। सतना जिले की 695 ग्राम पंचायतों में से 4 पंचायतों में सरपंच एवं 11 हजार 826 वार्डों में से 769 वार्डों के लिये पंच पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुये हैं।
मतदाता जागरुकता की गतिविधियां आयोजित करने कैलेण्डर जारी
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने नगरीय निकाय स्तर पर नगरीय वार्डों और जनपद पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरुकता अभियान (सेंस) अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने कैलेण्डर जारी किया है।
इसके अनुसार 9 जून को प्रातः बजे रैली, 14 जून को 10 बजे से 2 बजे तक रंगोली कार्यक्रम, 17 जून को प्रातः 10 बजे शपथ आयोजन (निष्पक्ष एवं भयरहित निर्वाचन), 21 जून को प्रातः 8ः30 बजे मानव श्रंखला जैसी विभिन्न गतिविधियां मतदाताओं को जागरुक करने के लिये आयोजित की जायेगी। इसी कड़ी में 22 जून को प्रथम चरण, 28 जून को द्वितीय चरण एवं 4 जुलाई को तृतीय चरण के पंचायत निर्वाचन में मतदान करने का आमंत्रण पीले चावल देकर किया जायेगा। इसी प्रकार 4 जुलाई को प्रथम चरण एवं 10 जुलाई को द्वितीय चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदाताओं को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जायेगा।
मतदाता जागरुकता अभियान अंतर्गत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, ऊषा कार्यकर्ता एवं स्थानीय शिक्षण प्रतिभागी के रुप में सम्मिलित होंगे। मतदाता जागरुकता अभियान की गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपी गई है।
जनपद पंचायत मैहर के रिटर्निंग अधिकारी बदले
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जनपद पंचायत मैहर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था। रिटर्निंग अधिकारी श्री मिश्रा के अवकाश पर होने के कारण उनके स्थान पर तहसीलदार मैहर मानवेन्द्र सिंह को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री सिंह जनपद पंचायत मैहर के समस्त निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यवाहियां संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।