Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: पौधारोपण, श्रमदान व जागरूकता के बाद चित्रकूट में निकली रैली

सतना/चित्रकूट, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण, श्रमदान व पर्यावरण जागरूकता रैली के कार्यक्रम हुए। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्ना कार्यक्रमों का नेतृत्व स्वयं किया। उर्जा एवं पर्यावरण विभाग के तत्वावधान में विज्ञान संकाय से प्रारंभ पर्यावरण जागरूकता रैली दीनदयाल उपाध्याय कौशल पार्क, अभियांत्रिकी संकाय, सीएमसीएलडीपी भवन, रजत जयंती भवन, गांधी जी उद्यान, नाना जी उद्यान, प्रशासनिक भवन, दूरवर्ती भवन, कला संकाय, प्रबंधन संकाय होते हुए विज्ञान संकाय में ही समाप्त हुई।इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस की उन्हें बधाई भी दी। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो आईपी त्रिपाठी ने पर्यावरण दिवस के महत्व को बताया। रैली संयोजक डा साधना चौरसिया ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।

वृक्षों की उपयोगिता पर डाला प्रकाश 

इसके पूर्व डा रवीन्द्र सिंह के संयोजन पर परिसर में ही कुलपति प्रो भरत मिश्रा, प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो घनश्याम गुप्ता, डा रवींद्र सिंह, डा साधना चौरसिया सहित विद्यार्थियों, शिक्षको, कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण के लिए समर्पित रसायन विज्ञान के प्राध्यापक प्रो घनश्याम गुप्ता ने इस दौरान वृक्षों की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा रवींद्र सिंह ने विज्ञान परिसर में तैयार की जा रही औषधीय पौधों की माडल नर्सरी की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। प्रत्येक रविवार को होने वाले सप्ताहांत श्रमदान कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ विश्वविद्यालय के स्टाफ भी शामिल रहा। इस अवसर पर डा कुसुम सिंह, डा विनोद कुमार सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *