सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में एक बड़ा दर्दनाक बस हादसा हुआ है। जिसमें मैहर से पन्ना जिले के श्यामगिरी बारात लेकर लौट रही बस उचेहरा के पास सड़क किनारे बिजली के 11 केवी हाइटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे बस में खिड़की से सटकर बैठे 16 17 लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। बिजली लाइन से टकराने के कारण बस में रखे सामान में आग पकड़ ली जिसके कारण झुलसने से एक महिला 35 वर्षीय विनीशा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना पाकर मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस बल पहुंचा और घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना सुबह 11 बजे के आस-पास की बताई जा रह है। इस घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि बस बिना परमिट के बारात लेकर जा रही थी।
इस प्रकार हुई घटना
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आदिवासी परिवार में पन्ना जिले श्यामगिरी से मैहर बारात आई थी जो आज सुबह लड़की की विदा कराकर वापस जा रही थी तभी मैहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर थाना उचेहरा अंतर्गत रामपुर पाठा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झूल रहे 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गई। जैसे ही बस बिजली लाइन से टकराई तो उसमें बैठे लोगों को करंट का जमकर झटका लगा। एसडीएम उचेहरा एचके धुर्वे के अनुसार सीट में बैठे लोग तो बच गए लेकिन खिड़की के किनारे बैठे लोग करंट की चपेट में आ गए जिसमें 35 वर्षीय महिला विनीशा बाई गंभीर रूप से झुलस गई है।
बस में लगभग 45 बराती थे सवार
बताया जा रहा है कि बस में 45 से 50 के बीच में बराती सवार थे। उनका सामान भी बस के अंदर ही रखा था जैसे ही बस करंट के चपेट में आई तो सामान में आग लग गई। इसी आग की चपेट में महिला भी आ गई। गनीमत रही कि बस में बैठे लोग सीट में ही बैठे रहे जिससे उन्हें करंट नहीं लगा और आग बस को पूरी तरह चपेट में नहीं पाई अन्यथा बड़ा दर्दनाक हादसा हो जाता।
घटना के बाद उचेहरा थाना प्रभारी डीआर शर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मैहर अस्पताल घायलों का हाल जानने पहुंचे। घटना स्थल पर उचहेरा एसडीएम एचके धुर्वे, नागौद एसडीओपी मोहित यादव सहित थाना का बल पहुंचा जबकि मैहर के सिविल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक अवधिया, एसडीओपी लोकेश डाबर, मैहर थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय भी पहुंचे और घायलों की जानकारी लेकर अस्पताल की व्यवस्थाएं बनाईं।
मैहर विधायक ने ऊर्जा मंत्री को घेरा
परसमनिया पठार रामपुर पहाड़ क्षेत्र में 11 केवी विद्युत तार की चपेट में बरात बस के आने से लगभग दो दर्दन लोग झुलस गए जिन्हें देखने सिविल अस्पताल मैहर पहुंचे विधायक नारायण त्रिपाठी ने सरकार के मुख्यमंत्री, ऊर्जामंत्री और विभाग के सीएमडी को आड़े हाथों लिया। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए ऊर्जा मंत्री मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। आज विद्युत विभाग के तारों की स्थिति जर्जर हैं। इन तारों में कसाव न होने के कारण ये काफी झूल चुकी हैं। सड़क पर कोई सुरक्षा के मापदंड नही हैं जिस कारण लोग घटनाओं के शिकार हो रहे है। लोगो के घरों के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है लोगों के घरों के ऊपर से जा रही तारे घटना की वजह बन रही है जिसमे विभाग के सीएमडी को ध्यान दिया जाकर समस्या से निजात दिलाया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं से आमजन, मूक मवेशी घटनाओं के शिकार हो मौत के मुंह में समाहित हो रहे है लेकिन जिम्मेवार मौन हैं। परसमनिया पठार में हुई घटना के लिए विभाग के अधिकारियों सहित ऊर्जा मंत्री को जिम्मेवारी लेनी चाहिए।