Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी 31 मई तक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि 16 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग श्री फ़ैज़ अहमद किदवई ने बताया कि जो किसान गेहूं उपार्जन से वंचित रह गए हैं, उन्हें गेहूं विक्रय के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग के लिए एक और अवसर दिया रहा है। ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग करने वाले किसानों से 31 मई तक समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जाएगी। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो विगत वर्ष से 40 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है। समस्त कृषक शासन द्वारा निर्धारित मानक स्तर का एफएक्यू गुणवत्ता का गेंहू ही उपार्जन केन्द्र पर विक्रय के लिए लेकर आएं। कृषको का गेंहू एफ.ए.क्यू गुणवत्ता का नहीं होने की स्थिति में उपार्जन केन्द्र स्तर पर ही गेंहू की ग्रेडिंग की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें शासन द्वारा निर्धारित दर से शुल्क जमा कर किसान अपने गेंहू की ग्रेडिंग करवा सकते हैं। उपार्जन केन्द्र पर एफ.ए.क्यू गुणवत्ता का ही गेंहू विक्रय किया जा सकता है।

जिला एवं विकासखंड मुख्यालय में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 23 मई से

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड मुख्यालयों में 23 मई 2022 से 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण शिविर प्रातः 5ः30 से प्रातः 7 बजे तक एवं सायंकाल में शाम 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा। जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना में किया जायेगा। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केट बॉल, हैण्डबॉल, बैडमिंटन, कराते एवं वुशु जैसे खेल खेले जायेंगे। प्रशिक्षण शिविर में 8 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिका अपने अभिभावकों की अनुमति के पश्चात शामिल हो सकते हैं। शिविर के लिये खेल सामग्री खेल विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों को बैडमिंटन और शटल कॉक स्वयं लाना होगा।

जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार का आयोजन 23 मई को

जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा यशस्वी ग्रुप के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय राजेन्द्र नगर गली नंबर 13 सतना में विभिन्न औद्योगिक कंपनियों में बेरोजगार पुरुष एवं महिला आवेदकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 23 मई 2022 को प्रातः 10 से अपरान्ह 4 बजे तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बेरोजगार महिला एवं पुरुष आवेदक, जो साक्षात्कार के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, आईटीआई एवं डिप्लोमा की अर्हता पूरी करते हैं। अपने मूल रिकॉर्ड के साथ निर्धारित तिथि और समय में उपस्थित होकर साक्षात्कर में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये अभिषेक पांडेय के मोबाईल नंबर 8103455912 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *