सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के निर्देशन में उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप द्वारा उद्यमिता विकास कार्यालय सतना में शिक्षित प्रगतिशील बेरोजगार युवक-युवतियों को मार्गदर्शन प्रदान कर उनमें स्व-रोजगार की भावना पैदा करने के लिये 10 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला समन्वयक सेडमैप सतीश वर्मा ने बताया कि मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण युवक-युवतियां 23 मई 2022 से पंजीयन करा सकते हैं।
कार्यक्रम के तहत सफल उद्यमी के गुण, बाजार सर्वेक्षण, विपणन कला, उद्योग स्थापना के चरण, जिले में स्थापित किये जा सकने वाले व्यवसाय, सेवा, उद्योग, विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही बैंको से वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त करें, स्टार्ट-अप नीति, मूल्य संवर्धन एवं प्रशिक्षण उपरांत ऋण प्रकरण बनवाने में सहयोग देने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी जिला समन्वयक सतीश वर्मा से उनके मोबाईल नंबर 9827462488 या जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय सतना में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।