सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय स्कूलों के समर कैंप के समापन अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा की उपस्थिति में रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल के खेल के मैदान में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट-1 कलेक्टर इलेवन और व्यकंट-2 सीईओ इलेवन के बीच क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। जिसमें कलेक्टर इलेवन की टीम ने सीईओ इलेवन के विरुद्ध सुपर ओवर में शानदार जीत हासिल की। क्रिकेट मैच संपन्न होने के बाद विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरूस्कार का वितरण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में 11 मई 2022 से 21 मई 2022 तक जिले के 19 शासकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने के उद्देश्य से बड़े शहरों के नामी-गिरामी प्राईवेट विद्यालयों में आयोजित होने वाले समर कैंप की तर्ज पर शासकीय विद्यालयों में भी समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी बड़े ही उत्साह के साथ कैंप की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाई। इस दौरान सभी विद्यालयों में प्रशिक्षकों के द्वारा विद्यालयीन बच्चों का विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी किया गया।
जिससे बच्चे विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी दक्ष हो सकें। समर कैंप के आयोजन के दौरान पेंटिंग, योगा, नृत्य, बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ खो-खो, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, कबड्डी सहित अन्य खेलो के माध्यम से बच्चों का शारीरिक विकास और मनोरंजन किया गया।