सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगर निगम के नव नियुक्त आयुक्त बने सतना के अपर कलेक्टर राजेश शाही ने अपनी कार्यक्षमता का प्रदर्शन पहले ही दिन से दिखाना शुरू कर दिया है। निगमायुक्त के रूप में नई पदोन्नाति मिलते ही बुधवार को वे सबसे पहले सुबह-सुबह शहर भ्रमण पर निकल पड़े और शहर की सफाई व्यवस्था का जाएजा लिया। उन्होंने बस स्टैंड का भी मुआयना किया और टूटे हुए फव्वारे को देख नाखुश हुए। उन्होंने अधिकारियों से फव्वारे को शुरू करने और साफ सफाई बनाने के निर्देश दिए। शहर भ्रमण के साथ ही वे एनीकट पहुंचे जहां लोगों को उन्होंने स्नान करते देखा तो उनके कपड़े जब्त कर लिए और उन्हें कोलगवां थाने में रखवा दिया। इस दौरान उन्होंने एनीकट में नहा रहे लोगों से कहा कि आज के बाद यहां कभी नहीं नहाना और कपड़े उन्हें थाने से मिलेंगे। निगमायुक्त ने एनीकट में नहाने पर तुरंत रोक लगाने के दर्िेश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने अमौधा तालाब के सौंदर्यीकरण में बाधक बन रहे अतिक्रमण भी देखे और कार्रवाई के निर्देश दिए।
भारी मात्रा में तंबाकू पाउच देख जांच के निर्देश
अपने निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त जब सिंधी कैंप पहुंचे तो उन्होंने वहां दुकानों में भारी मात्रा में तंबाकू के पाउच देख भड़क गए। उन्होंने जब पूछताछ की तो पता चला कि किसी सेठ नाम के व्यक्ति ये पाउच देकर जाते हैं और तंबाकू अलग निकलवाते हैं। इस मामले में उन्होंने तुरंत जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।