Sunday , April 28 2024
Breaking News

IPL 2022: KL राहुल ने लगातार पांचवीं बार पूरे किये 500 रन, क्विंटन ने ठोका तूफानी शतक

IPL 2022, LSG vs KKR: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने ओपनर क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर ऐतिहासिक पारी खेली। इन दोनों ने बिना विकेट खोए 20 ओवरों में 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) दोनों ही इस मैच में नाबाद रहे और कोलकाता के गेंदबाजों को एक भी विकेट हासिल करने का मौका नहीं दिया। 20 ओवरों में 210 रनों की इनकी ये साझेदारी आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। साथ ही आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका था, जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की है।

केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। केएल राहुल (KL Rahul) ने 51 गेदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। इस पारी के साथ आईपीएल 2022 में उनके 500 रन पूरे हो गये हैं। उन्होंने इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी बना दिया है। IPL के लगातार 5 सीजन में 500 रन बनानेवाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। आईपीएल में ये 9वां मौका है जब केएल राहुल (KL Rahul) ने एक सीजन में 500 का आंकड़ा पार किया है।

क्विंटन डिकॉक ने शानदार शतक जमाते हुए 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्कों के साथ 140 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइकरेट 200 का था। ये उनके आईपीएल और टी20 क्रिकेट करियर का सर्वाधिक स्कोर है। आईपीएल 2022 में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा ये छठा शतक है, जबकि डिकॉक ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस सीजन में शतकीय पारी खेली है। उनसे पहले जोस बटलर (3) और केएल राहुल (2) शतक जड़ चुके हैं। क्विंटन डिकॉक आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जमीन धंसी, 350 लोग हुए बेघर

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जमीन धंसी, 350 लोग हुए बेघर नैनीताल के धधकते जंगलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *