Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव 9 मई को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 9 मई 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात प्राईवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेटिक, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, टूल एवं ड्राई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीईओ आटो मोबाइल, ट्रेक्टर मैकेनिक एवं पेंटर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2021 तक के आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

नेशनल लोक अदालत में बिजली, जलकर एवं सम्पत्ति कर में छूट

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना द्वारा एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में जिला न्यायालय समस्त तहसील न्यायालयों में 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में सभी प्रकार के प्रकरण एन.आई.एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, विद्युत, आपराधिक, शमनीय, मेट्रोमॉनियल, दीवानी के पूर्ववाद एवं न्यायालयों में लंबित आपराधिक प्रकरण तथा दीवानी, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चंद्र तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग द्वारा समझौता करने पर विषेश छूट उपभोक्ताओं को प्रदान किए जाने के लिए प्री-लिटिगेशन एवं लिटिगेशन स्तर पर दोनों में छूट दी जाएगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 162 व 163 के तहत तथा नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 130, 131 और 132 में निहित शक्तियों के आधार पर जल कर एवं सम्पत्ति कर में उपभोक्ताओं को विषेश छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं से अपने-अपने प्रकरणों को निराकृत करने के लिए लोक अदालत में दी जाने वाली छूट का लाभ उठाने की अपील की गई है।

स्नातकोत्तर उपाधि की पात्रता वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 11 और 12 मई को

शिक्षक पात्रता परीक्षा में सह-विषय में स्नातकोत्तर उपाधि की पात्रता वाले अभ्यर्थियों का लोक शिक्षण संचालनालय के परिपत्र 19 अप्रैल 2022 के अनुसार 11 मई और 12 मई 2022 को दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। सह-विषय में स्नातकोत्तर उपाधि अर्जित करने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षक की प्राविधिक चयन सूची और प्रतीक्षा सूची में सम्मलित अभ्यर्थियों की सूची एज्यूकेशन पोर्टल और एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड की गई है।
आयुक्त लोक शिक्षा श्री अभय वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन केन्द्र शा. सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल रखा गया है। सूची में अंकित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों एवं दो स्व-प्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर दस्तावेज सत्यापन केन्द्र पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन कराएंगे।

प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता

रघुराजनगर तहसील के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर ने वार्ड क्रमांक 17 कृपालपुर सतना निवासी सन्नू सोंधिया को पति की मृत्यु सर्पदंश से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

 

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *