शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बुधवार की दोपहर आसमान में अचानक बादल आ गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई लेकिन इसके ठीक 5 मिनट बाद बारिश तेज हो गई और ऐसा लगने लगा मानो कि बारिश का मौसम आ गया हो। बारिश के कारण मौसम पूरी तरह से बदल गया है और गर्म हवाएं चलना बंद हो गई हैं। एक दिन पहले भी बादल थे लेकिन बारिश का मौसम नहीं बन पाया था बुधवार को बादलों ने सुबह से ही डेरा डाल दिया था और दोपहर होते होते इन्होंने बारिश भी कर दी ।
गर्मी से राहत
बुधवार को हुई इस तेज बारिश से गर्मी से बेचैन लोगों को राहत मिली है। तापमान जो 43 डिग्री से ऊपर चल रहा था वह घटकर नीचे आ गया है और बुधवार की दोपहर 2:00 बजे तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है । मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून जल्दी आएगा और 10 जून के बाद बारिश शुरू हो जाएगी । इनका यह भी कहना है कि मौसम जून के महीने में पूरी तरह से बदला हुआ नजर आयेगा।
बढ़ी उमस
बुधवार को जहां बारिश होने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली तो वही उमस भी हो गई जिसके कारण लोग अपने कमरों में उमस महसूस कर रहे थे । जैसे ही बादल गरजे वैसे ही बिजली की सप्लाई ठप कर दी गई।