Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Satna: परशुराम जयंती पर बटुको का हुआ उपनयन संस्कार

  • ब्राम्हण संगठन द्वारा मेघावी छात्रों का हुआ सम्मान
  • प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से हो

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर वेंकटेश मंदिर मुख्तियार गंज में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की जयंती के शुभ अवसर पर बटुको का उपनयन संस्कार किया गया।

ब्राम्हण संगठन द्वारा परीक्षा परिणामों में श्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाले मेघावी छात्रों का सम्मान युवा समाजसेवी पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी ‘शिवा’ भैया ने नगद राशि प्रदान कर माल्यार्पण कर सम्मानित कर किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान पंडित कमलाकर चतुर्वेदी ने अग्रिम कार्य योजना के लिए समस्त विप्र बंधुओं से सुझाव मांगे। सुझाव में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के नाम से हो वेंकटेश मंदिर में मुख्त्यारगंज में भगवान परशुराम मूर्ति स्थापित करने एवं ब्राह्मण संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य योजना की रूपरेखा बनाई गई। साथ ही ज्वलंत समस्या समाज के गरीब असहाय परिवारों के कल्याण के लिए उनके सुख सुविधाओं के लिए कई मुद्दों पर विप्र बंधुओं ने अपनी अपनी राय रखी महत्वपूर्ण कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तदुपरांत हवन आरती के साथ भगवान को भोग लगाया गया व भंडारा प्रसाद मे विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर उत्सव चतुर्वेदी, सतीश चतुर्वेदी,  भगवती पांडे, धर्मेंद्र सिंह तिवारी, शैलेंद्र शर्मा शैलू, उपेंद्र तिवारी, अतुल शुक्ला, आशीष शुक्ला, पंकज गौतम, विजय त्रिपाठी, मनोज दुबे, महेश तिवारी, राजेंद्र शुक्ला, शेरू शुक्ला, विप्र चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, रामेश्वर तिवारी, अनुराग, रवि द्विवेदी, सनी द्विवेदी, आरपी मिश्रा, शिव प्रसाद पांडे, मुचकुंद पांडे, दिनेश त्रिपाठी, ओंकार नाथ चतुर्वेदी, महेंद्र गौतम, राजेश त्रिपाठी ‘नीलू’ एवं क्षेत्र के समस्त विप्र बंधु भक्तजन संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *