सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम जी के जन्म के शुभ अवसर पर मारुती नगर सतना में भव्य शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।कन्याओं,और सुहागिन महिलाओं ने सुन्दर कलश को अपने सिर पर रख कर वेंकटेश भगवान के मंदिर तक और मंदिर मे पूजन के बाद पुनः कथा स्थल तक भव्य शोभायात्रा में भाग लिया।आज की कथा को प्रारंभ करते हुए प्रयागराज पधारे भागवत वक्ता श्रद्धेय आचार्य श्री शम्भु शरण जी महाराज ने भागवत महात्म्य का सुन्दर वर्णन सुनाया।
महाराज जी ने शुकदेव जन्म,परीक्षित जन्म और देवर्षि नारद के पूर्व जन्म की कथा को सुनाकर पूरे कथा पंडाल को मन्त्रमुग्ध कर दिया। मुख्य यजमान पण्डित राजेश मिश्रा ने सभी प्रभु भक्तों का कलश यात्रा में आने हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही साथ सभी क्षेत्रवासियों से दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक कथा श्रवण करने हेतु निवेदन किया।
आज की कथा में क्षेत्र के कई महानुभावों ने अपनी सहभागिता दिखाई। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मारुति नगर बिरला रेल्वे लाइन स्थित कृष्णाकुंज में दिव्य श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन 3 मई से 9 मई तक किया जा रहा हैl आज की कलश यात्रा और भागवत कथा में मुख्य यजमान राजेश मिश्रा,सेवानिवृत्ति पुलिस अधीक्षक वी. डी. पांडे, मनोज दुबे अकेला, रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा, राकेश तिवारी, पं. अशोक मिश्रा ,ज्ञान प्रकाश मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, राकेश मिश्रा, मुचकुंद पांडे, बृजेश शुक्ला, शिव प्रसाद पांडे, पीयूष मिश्रा, पंकज मिश्रा, अमित मिश्रा, आलोक मिश्रा दीपक मिश्रा, शुभम मिश्रा सहित सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति रही।