सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मारुती नगर सतना में अक्षय तृतीया और भगवान श्री परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर पं.राजेश मिश्रा के आवास कृष्णा कुंज में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक 3 मई से 9 मई तक होना सुनिश्चित हुआ है।
प्रयागराज से पधारे कथा व्यास परम् श्रद्धेय आचार्य शम्भु शरण जी महाराज ने समस्त प्रभु भक्तों से निवेदन किया कि सपरिवार भगवान की पावन कथा को श्रवण कर अपने बालकों में पवित्र संस्कार भरें और पुण्य प्राप्त करें। महाराज जी ने बताया कि कथा का वाचन दोपहर 3 बजे से सायंकाल 7 बजे तक होगा।