सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सामाजिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के अवसर पर सामूहिक विवाहों के आयोजन होते हैं। जिनमें अक्सर बाल विवाह होने की संभावना भी बनी रहती है। राज्य शासन द्वारा बाल विवाह रोकने ‘‘लाडो अभियान’’ भी संचालित किया जा रहा है। इस बार अक्षय तृतीया 3 मई को पड़ रही है। लाडो अभियान के तहत बाल विवाह रोकने के प्रयासों के तहत जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय मास्टर प्लान सिविल लाइन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07672-494353 एवं मोबाईल नंबर 9589527166 है। जिला अंतर्गत कहीं से भी बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर कंट्रोल रूम में इन नंबरों पर सूचना या शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि जिले की 14 महिला बाल विकास की परियोजनाओं में संबंधित क्षेत्र के परियोजना अधिकारी के दूरभाष मोबाइल पर सूचना दी जा सकती है। जिस पर परियोजना अधिकारी तत्काल बाल विवाह रोकने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। परियोजना क्रमांक सतना-2 में अरुणेश तिवारी मोबाईल नंबर 9425194279, सतना-1 में पुनीत शर्मा 9424316692, चित्रकूट-1 में परियोजना अधिकारी भागवती पांडेय 9584252241, सोहावल में अभय द्विवेदी 9424315078, नागौद-1 में इंद्रभूषण तिवारी 9826529407, अमरपाटन में नागेंद्र तिवारी 6260514072, रामनगर में शिवी शर्मा 8719897259, चित्रकूट-2 में हेमंत सिंह बघेल 9425390852, रामपुर-2 में कल्पना दुबे 9425810856, उचेहरा में रविकांत शर्मा 7974254750, मैहर-1 में विद्याचरण तिवारी 9977217939, नागौद-2 में नम्रता शुक्ला 8516880177, मैहर-2 में अखिलेश दीपकांर 9202651661 एवं परियोजना रामपुर बघेलान में परियोजना अधिकारी नागेन्द्र प्रताप तिवारी के मोबाईल नंबर 6260514072 पर संपर्क कर क्षेत्र में बाल विवाह होने की सूचना दी जा सकती है।