देवराजनगर में विकासखंड स्तरीय मेले का शुभारंभ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को विकासखंड रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवराजनगर में आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रुप में किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने स्वास्थ्य मेले के बारे में बताते हुये कहा कि सरकार द्वारा विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण और संबंधित बीमारी के संबंध में उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि गरीबों को इलाज में दिक्कत न हो, सरकार इसके लिए कटिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव के कारण इलाज से वंचित नहीं रहे, सरकार इस दिशा में लगातार तत्परता से काम कर रही है। प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र सुविधाओं का विस्तार कर रही है।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने स्वास्थ्य मेले में उपचार कराने आये लोगों से रुबरु होकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर अपनी बीमारियों की जांच करवायें एवं इस निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का लाभ लें। उन्होने मेले में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया और उपस्थित विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों को मरीजों का उचित इलाज और परामर्श देने के लिये निर्देशित किया।
स्वास्थ्य मेले में स्थापित विभिन्न काउंटरों पर विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान हेतु स्क्रीनिंग एवं निदान के संबंध में बुनियादी जाँच की गई। इसके अतिरिक्त मेले में हेल्थ आईडी कार्ड बनाने, दवाइयों की उपलब्धता, विषय-विशेषज्ञों के साथ टेली-कन्सलटेशन से उचित उपचार की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई। स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों को आयु वर्ग के आधार पर पंजीकरण करने के लिए पृथक-पृथक काउंटर भी बनाये गये। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल, जनपद सदस्य कालिका पटेल, मंडल अध्यक्ष आशुतोष सूरज गुप्ता, सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, बीएमओ विभिन्न विषय विशेषज्ञ चिकित्सक और आमजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में ‘आजादी के अमृत महोत्सव‘ के तहत प्रदेश के सभी विकासखंडों में 18 से 30 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग से किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले का प्रमुख उद्देश्य आम नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएँ, पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड, डिजिटल मिशन में विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान-पत्र उपलब्ध करवाते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और स्वास्थ्य के प्रति आमजन में जागरूकता लाना है।
हर हांथ को काम मिले और आत्म निर्भर बने, सरकार का यही प्रयास- रामखेलावन पटेल
अमरपाटन के रोजगार मेले में 115 युवाओं को मिला रोजगार
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल मुख्यातिथ्य में जिला प्रशासन और म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शनिवार को विकासखंड अमरपाटन में विकासखंड स्तरीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में दूसरी बार आयोजित इस रोजगार मेले में 365 युवा बेरोजगारों के पंजीयन किये गये। जिसमें पात्रतानुसार 115 युवाओं को प्लेसमेंट देकर ऑफर लेटर प्रदान किये गये। मेले में कुल 11 कंपनियों ने भाग लिया।
विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुये पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की नीति है कि आत्मनिर्भर भारत में हर हांथ को काम और रोजगार मिले, ताकि वे स्वयं आत्मनिर्भर होकर प्रदेश और देश को आत्मनिर्भर बना सकें। राज्यमंत्री ने कहा कि हर शुरुआत छोटे स्तर से होती है। इसलिये नियुक्ति के दौरान मिलने वाले वेतन पर ध्यान न देकर कैरियर बनाने के लिये युवाओं का अवसर का लाभ लेना चाहिये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार एक साल में 3 लाख लोगों को रोजगार और स्व-रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसी वर्ष प्रदेश से 200 पिछड़ा वर्ग के युवाओं को जापान भेजा जायेगा। यह युवा 3-5 साल तक उच्च अध्ययन करके अच्छा रोजगार हासिल करेंगे। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग से साढ़े 5 करोड़ रुपये के ऋण अनुदान और घुमन्तु जनजाति से 8 करोड़ रुपये के ऋण और अनुदान से स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से अमरपाटन और रामनगर के मेले में 3975 वैकेंसी निर्धारित की गई हैं जिनमें 2425 पुरुष और 1550 महिला उम्मीदवारों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि अमरपाटन के रोजगार मेले में कम संख्या में युवा शामिल हुये है। रविवार 24 अप्रैल को रामनगर में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में शेष सभी युवा बेरोगजार शामिल हो सकते हैं।
सांसद गणेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रोजगार एक बड़ा विषय है। सरकार ने सरकारी भर्ती के अलावा निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर पैदा किये हैं। स्किल इंडिया के तहत तकनीकी ज्ञान देकर युवाओं को दक्ष और रोजगार के योग्य बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कैरियर शुरु करने के लिये कोई भी पद छोटा नहीं होता। शुरुआत हमेशा छोटे स्तर से होती है। उन्होने युवाओं से कहा कि तकनीकी शिक्षा और कौशल ग्रहण करें तो कभी बेरोजगार नही रह सकते। सांसद ने कहा कि टैलेंट के पीछे नौकरी घूमती है और बिना टैलेंट के युवा नौकरी के पीछे घूमते हैं। उन्होने कहा कि रोजगार मेले में स्थानीय सीमेंट उद्योग, माइन्स, क्रेशर एवं बड़े उद्योग संस्थानों को बुलाकर योग्यता अनुसार स्थानीय रोजगार के अवसर युवाओं को दिये जाने चाहिये। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल और सांसद श्री सिंह ने चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी वितरित किये। इनमें सुधा, शिवकुमार, नीलम बंसल, रवि पाठक, संतोष पटेल, सुभाष पटेल को प्रतीक स्वरुप ऑफर लेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आजीविका मिशन ग्रामीण की जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा ने बताया कि आजीविका मिशन के तहत वर्ष 2017 से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 48 रोजगार मेले के माध्यम से 18 हजार 275 युवाओं का पंजीयन और 6877 युवाओं का प्लेसमेंट किया गया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष तारा विजय पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश ताम्रकार, सीईओ जनपद जोसुआ पीटर, एसपीएम धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।
रोजगार एक बड़ा विषय- सांसद गणेश सिंह
सांसद गणेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रोजगार एक बड़ा विषय है। सरकार ने सरकारी भर्ती के अलावा निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर पैदा किये हैं। स्किल इंडिया के तहत तकनीकी ज्ञान देकर युवाओं को दक्ष और रोजगार के योग्य बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कैरियर शुरु करने के लिये कोई भी पद छोटा नहीं होता। शुरुआत हमेशा छोटे स्तर से होती है। उन्होने युवाओं से कहा कि तकनीकी शिक्षा और कौशल ग्रहण करें तो कभी बेरोजगार नही रह सकते। सांसद ने कहा कि टैलेंट के पीछे नौकरी घूमती है और बिना टैलेंट के युवा नौकरी के पीछे घूमते हैं। उन्होने कहा कि रोजगार मेले में स्थानीय सीमेंट उद्योग, माइन्स, क्रेशर एवं बड़े उद्योग संस्थानों को बुलाकर योग्यता अनुसार स्थानीय रोजगार के अवसर युवाओं को दिये जाने चाहिये। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल और सांसद श्री सिंह ने चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी वितरित किये। इनमें सुधा, शिवकुमार, नीलम बंसल, रवि पाठक, संतोष पटेल, सुभाष पटेल को प्रतीक स्वरुप ऑफर लेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आजीविका मिशन ग्रामीण की जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा ने बताया कि आजीविका मिशन के तहत वर्ष 2017 से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 48 रोजगार मेले के माध्यम से 18 हजार 275 युवाओं का पंजीयन और 6877 युवाओं का प्लेसमेंट किया गया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष तारा विजय पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश ताम्रकार, सीईओ जनपद जोसुआ पीटर, एसपीएम धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।