Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: वन स्टाप सेंटर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में शनिवार को वन स्टाप सेंटर में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश इंदुकांत तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम 2005, दहेज उत्पीड़न के संबंध में जानकारी प्रदाय की। इसके साथ ही सेंटर पर रहने वाली महिलाओ की जानकारी प्राप्त करते हुए यथा संभव सहायता दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया। शिविर उपरांत जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने वन स्टाप सेंटर के किचन सेंटर, परामर्श केन्द्र, वीडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष एवं मनोरजंन कक्ष का भी निरीक्षण किया जाकर वहां पर रहने वाली महिलाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस मौके पर नवम् जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश योगीराज पाण्डेय, प्रशासक मिथिला रिछारिया, काउन्सलर मंजना शर्मा, सोशल वर्कर वंदना सिंह, सुनीता पाण्डेय, महिला बाल विकास सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी उपस्थित रहे।

सस्ते लोन के चक्कर में फ्रॉड से बचने की सलाह

जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे असामान्य रूप से रिटर्न या सस्ते लोन देने वाली गैर-वित्तीय संस्थाओं के प्रति सावधान और सचेत रहने का आग्रह किया है। आम नागरिकों से ऐसी संस्थाओं के पंजीयन के प्रति जागरूक रहने एवं उनकी प्रामाणिकता के संबंध में पहले जाँच पड़ताल करने की अपील की गयी है। तत्संबंध में जानकारी प्राप्त होती है तो जिला प्रशासन के संज्ञान में जरूर लाएं।

कृष्णमोहन गौतम राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये संभागीय पर्यवेक्षक

24 से 29 अप्रैल तक होगी मुख्य परीक्षा

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 सतना जिले के परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक आयोजित होगी। इस परीक्षा केन्द्र पर 326 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिये सेवानिवृत्त आईएएस कृष्णमोहन गौतम को पर्यवेक्षण कार्य के लिये संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री गौतम शनिवार को सतना पहुंच चुके हैं और वे 24 से 29 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा कार्य के संचालन में निगरानी रखेंगे। किसी भी परीक्षार्थी एवं सर्व-सामान्य नागरिक को परीक्षा संचालन के संबंध में कोई शिकायत या सुझाव देना चाहें तो उनके मोबाईल क्रमांक 9424638208 पर संपर्क कर दे सकते हैं।

पर्यवेक्षक सर्किट हाउस सतना के ए-3 कक्ष में ठहरे हुये हैं। उन्होने आज सतना पहुंचकर बनाये गये परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 का भ्रमण कर बैठक व्यवस्था, पानी, बिजली, सुरक्षा, चिकित्सा संबंधी प्रबंधों का निरीक्षण किया और केन्द्र प्रभारी को परीक्षा का संचालन सुचारु रुप से करने के निर्देश दिये। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, केन्द्र प्रभारी दयाशंकर मिश्रा, केन्द्र पर्यवेक्षक रावेन्द्र कुमार साहू एवं रावेन्द्र कुमार पाठक, लायजनिंग ऑफीसर आशुतोष मिश्रा भी उपस्थित थे।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *