“पृथ्वी दिवस पर विशेष”
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ धरती के बिगड़ते संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण पर पूरी दुनिया में संकट बढ़ रहा है। ऐसे में सतना जिले के नव दंपत्ति अपर कलेक्टर के न्यायालय से विवाह का सर्टिफिकेट लेने तभी आते हैं, जब वे अपनी निजी या सुरक्षित सार्वजनिक जगह पर 5 फलदार पौध लगाकर उन्हें पल्लवित करने का संकल्प ले चुके होते हैं।
पर्यावरण को बचाने जिले के नव दंपत्तियों से एक छोटा सा योगदान लेने की पहल और नवाचार सतना जिले में अगस्त 2020 से पदस्थ हुये अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी राजेश शाही ने शुरु किया है। विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत प्रमाण पत्र लेने वाले दंपत्तियों से सभी औपचारिक कार्यवाहियां पूर्ण होने के बाद अपर कलेक्टर उन्हें कम से कम 5 पौधे अपने घर, खेत, खलिहान में लगाने का आग्रह करते हैं। दंपत्तियों द्वारा लगाये गये पौधों की तस्दीक हो जाने के बाद ही अपर कलेक्टर श्री शाही उन्हे विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करते हैं। अपर कलेक्टर श्री शाही ने यह सिलसिला अक्टूबर 2020 से प्रारंभ किया है। अब तक उन्होने विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत 38 वैवाहिक जोड़े को प्रमाण पत्र दिये हैं। इस प्रकार इन 38 जोड़ों के माध्यम से 190 पौधे वे सुरक्षित रुप से लगवा चुके हैं।
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 23 अप्रैल करेंगे मेगा रोजगार मेले का शुभारंभ
लगभग 4 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्यातिथ्य में जिला प्रशासन और म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से 23 अप्रैल को विकासखंड अमरपाटन में विकासखंड स्तरीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में दूसरी बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सतना एवं रीवा जिले की प्रतिभागी कंपनी समेत लगभग 15 से भी ज्यादा कंपनियों की मौजूदगी रहेगी। इन कंपनियों के माध्यम से लगभग 4 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। जिसमे लगभग 2500 पुरुष एवं 1500 महिला आवेदकों का चयन किया जायेगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल के निर्देशन में 23 अप्रैल को विकासखंड अमरपाटन में सरदार वल्लभ भाई पटेल हायर सेकण्डरी स्कूल में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा बेरोजगार ग्रामीण युवाओं का चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में वर्धमान यार्नस प्रा.लि. भोपाल, वल्लभ सिटी ग्रुप राजस्थान, एलआईसी सतना, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस सतना, कैप्सटेन फैकल्टी मैनेजमेंट हैदराबाद, प्रगति एग्रीकल्चर रीवा, स्वस्ती माइक्रो फायनेंस जबलपुर, सेफ एक्सप्रेस सर्विसेस प्रा.लि. गुरुग्राम, गुडवर्कर सर्विसेस प्रा.लि. बैंगलोर एवं हैदराबाद, कॉसमास मैनपावर सर्विसेस प्रा.लि. गुजरात, यशस्वी ग्रुप भोपाल, पेटीएम सतना, मैगनम सर्विसेस प्रा.लि. भोपाल सहित अन्य कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिये 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष आवेदकों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 5वीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण इच्छुक युवा मार्कशीट, आधार कार्ड की छाया प्रति एवं 5 नग पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। रामनगर और अमरपाटन के दो रोजगार मेलों में 3975 वैकेंसी निर्धारित की गई हैं। जिनमें 2425 पुरुष और 1550 महिला उम्मीदवारों को रोजगार दिया जायेगा।