Friday , May 10 2024
Breaking News

Rewa: टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराई कार, 2 लोगों की मौत

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सोहागी थाना अंतर्गत झिरिया टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में स्कार्पियो मालिक की मौके पर मौत हो गई है। जबकि चालक अस्पताल ले जाते समय दमतोड़ दिया है। उक्त घटना में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। झिरिया टोल प्लाजा की ओर से सोहागी पुलिस को हादसे की सूचना दी गई है। एंबुलेंस की मदद से पुलिस सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के त्योंथर पहुंची॥ जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे में प्रभावित लोगों के स्वजन को सूचना दे दी है। स्वजन कुछ ही घंटों के भीतर वाहन लेकर अस्पताल पहुंच गए। ऐसे में सोहागी पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इसी तरह 4 घायलों को स्वजन बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज लेकर गए हैं। फिलहाल सोहागी पुलिस ने मर्ग कायम करजांच शुरू कर दी है।

मैहर से लौट रहे थे वाहन सवार
थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि शनिवार की दोपहर 1 से 2 बजे के बीच स्कार्पियो क्रमांक यूपी 70 एफएम 9738 में सवार 6 लोग मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन कर रीवा होकर प्रयागराज जा रहे थे। जैसे ही स्कार्पियो राष्ट्रीय राजमार्ग 27के झिरिया टोल प्लाजा के पास पहुंची तो तेज रफ्तार तरीके से डिवाइडर से भिड़ कर गई। मृतकों को स्कार्पियो मालिक गजराज यादव उम्र 55 वर्ष। निवासी बसवार थाना घूरपुर जिला प्रयागराज और चालक कैलाश यादव उम्र 57 वर्ष निवासी कैंट सिटी जिला प्रयागराज उप्र शामिल हैं।
ये है घायल 
स्कार्पियो हादसे में जगन्नाथ पटेल उम्र 56 वर्ष, सुरेन्द्र यादव उम्र 50वर्ष, राकेश दुबे उम्र 52 वर्षऔर बब्लू यादव उम्र 32 वर्ष शामिल हैं। बताया गया है कि सभी घायलों को गंभीर चोटें हैं। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर में प्राथमिक उपचार कर एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही यूपी से स्वजन पहुंच गए और प्रयागराज लेकर रवाना गए। सोहागी पुलिस ने दोनों मृतकों का पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 मई तक सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की आधी शिकायतें कम करें- रानी बाटड

मैहर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *