सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 15 और 16 अप्रैल को सतना जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार अध्यक्ष श्री गौतम 15 अप्रैल को अमरैया (रीवा) से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे सतना पहुंचकर आरएस रिसार्ट में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री गौतम रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सतना में करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम 16 अप्रैल को प्रातः 8 बजे सतना से चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगे। चित्रकूट में प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक आरोग्य धाम में आयोजित संगोष्ठी (प्रोग्रेस ऑफ सस्टेनबल डेवलपमेंट गोल्स) में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 12ः30 बजे चित्रकूट से प्रयागराज (उ.प्र.) के लिये प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 15 अप्रैल को चित्रकूट आयेंगे
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 15 अप्रैल को चित्रकूट आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर 15 अप्रैल को ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रातः 9ः30 बजे चित्रकूट (उ.प्र.) हवाई पट्टी पहुंचेगे और दीनदयाल शोध संस्थान के लिये रवाना होंगे। श्री तोमर दीनदयाल शोध संस्थान में प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और वेबसाईट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके उपरांत अपरान्ह 2ः05 हवाई पट्टी चित्रकूट से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 16 अप्रैल को चित्रकूट आयेंगी
प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर अब अपने संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 16 और 17 अप्रैल को चित्रकूट के दो दिवसीय पर रहेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर 16 अप्रैल को छतरपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे चित्रकूट पहुंचेंगी और यहां दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित सेमिनार में भाग लेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगी। प्रवास के दूसरे दिन 17 अप्रैल को पर्यटन, संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर सायं 5 बजे चित्रकूट से सतना के लिये प्रस्थान करेंगी और सतना से रात्रि 8ः50 बजे रेवाचंल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये रवाना होंगी।
किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल 15 अप्रैल को चित्रकूट आयेंगे
प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल 15 अप्रैल को चित्रकूट आयेंगे। मंत्री श्री पटेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महोबा (उ.प्र.) से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे और यहां नानाजी देशमुख संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री पटेल रात्रि 9 बजे चित्रकूट से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि 11 बजे रेल्वे स्टेशन सतना से ट्रेन द्वारा हरदा के लिये प्रस्थान करेंगे।