Monday , May 6 2024
Breaking News

Satna: जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर.ए. खण्डेलवाल की उपस्थिति में तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। प्रेक्षक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि जिले मे भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों एवं पंचायत कार्यालयों में मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान प्राप्त दावा आपत्तियों का परीक्षण किया गया। जहां नियुक्त अधिकारियों द्वारा उनके निराकरण हेतु सूची तैयार की जा रही है। उन्हें जिले में मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ानें के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर कलेकटर राजेश शाही, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, सुरेश जादव, एसके गुप्ता, सुरेश बेक, केके पाण्डेय सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक मे जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अप्रैल को कर दिया गया है। मतदाता सूची पर दावे एवं आपत्ति 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 3 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा प्राप्त किए गए है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी समय-सारणी अनुसार दावा आपत्ति केंद्र पर प्राप्त आवेदनों पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2022 तक, निराकृत दावा-आपत्ति आवेदन पत्रो की ईआरएमएस मे प्रविष्टि की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 तक, दावा-आपत्ति केंद्र पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण एवं ईआरएमएस मे प्रविष्टि उपरांत चैक लिस्ट तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपने की तारीख 20 अप्रैल तक, जांच सूची एवं डुप्लीकेट सूची की चयन जांच एवं भौतिक सत्यापन की तारीख 20 अप्रैल, जांच सूची एवं डुप्लीकेट सूची की सघन जांच एवं भौतिक सत्यापन के दौरान विलोपन योग्य पाए गये मामलों में निराकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रो की ई आर एम एस मे प्रवृष्टि की तारीख 27 अप्रैल, जांच सूची एवं डुप्लीकेट सूची की सघन जांच एवं भौतिक सत्यापन के दौरान विलोपन योग्य पाए गए मामलों मे निराकरण एवं ई.आर.एम.एस में प्रविष्टि उपरांत चैक लिस्ट कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपने की तारीख 29 अप्रैल निर्धारित की गई है।

इसी तरह चैकलिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरांत वेण्डर को वापस करने की तारीख 2 मई, चैकलिस्ट मे त्रुटि सुधार उपरांत डिजिटल हस्ताक्षर से वेरीफाई, अप्रूव करने तथा फोटोयुक्त और फोटो रहित अंतिम मतदाता सूची सूची जनरेट करने की तारीख 4 मई, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की तारीख 9 मई तथा अंतिम मतदाता सूची की फोटो रहित सीडी विक्रय के लिए उपलब्ध करानें तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करने की तारीख 10 मई निर्धारित की गई है।

“खुशियों की दास्तां”

जन सुनवाई में शिव कुमार और राजू को मिला ट्राईसिकिल का सहारा

प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिसमें लोंगो की समस्याओं का निराकरण करने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं को सुनकर आवश्यक कार्यवाही की जाती है। जनसुनवाई की समाज के सभी वर्गों को हक दिलाने में एक अहम भूमिका रहती है। इस मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सतना नगर के वार्ड नंबर 5 निवासी पैर से दिव्यांग शिव कुमार चौधरी और वार्ड नंबर 27 के राजू बुनकर ट्राइसिकिल पाने की फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने इन दोनो दिव्यांगो की समस्या को गंभीरता से लिया।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दोनो दिव्यांगों को तत्काल ट्राइसिकिल उपलब्ध कराने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग सौरभ सिंह को दिये। कलेक्टर अनुराग वर्मा और अपर कलेक्टर राजेश शाही की मौजूदगी में दिव्यांगों को ट्राइसिकिल सौंपी गई। ट्राइसिकिल मिलते ही दिव्यांगता के कारण तमाम तरह की परेशानियों को झेल रहे शिव कुमार और राजू बुनकर के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होने जिला प्रशासन से मिली इस सहायता के लिये हृदय से आभार व्यक्त किया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *