सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में 12 वर्ष से 14 वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क टीकाकरण केंद्र शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी का स्वागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, डीआईओ डॉ चरण सिंह ने अतिथियों को श्रीफल साल पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सतना लोकसभा के सांसद गणेश सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत कोवीड के खिलाफ ऐतिहासिक लड़ाई लड़ रहा है।
जिसके परिणाम स्वरूप भारत में कोरोना नियंत्रण में है हम सभी को कोविड का टीका लगवाना तथा प्रोटोकॉल का पालन करना है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर डीपीएम डॉ निर्मला पांडे जिला कोल्ड चेन प्रभारी प्रवीण नामदेव प्राचार्य सुधांशु सेठ भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी नीरज शुक्ला पार्षद अजय सिंह मिंटू मुरारी सोनी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं चिकित्सक विद्यालय स्टाफ स्वास्थ्य स्वयंसेवी उपस्थित रहे।