रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आज से 17 अप्रैल तक एमएसपी अधिकार सप्ताह मनाए जाने के निर्णय के साथ लखीमपुर खीरी मामले में सरकार की चुप्पी, किसानों पर आंदोलन दौरान दर्ज मुकदमों की वापसी, आवारा पशुओं की समस्या, बढ़ती महंगाई, किसानों से ग्रेडिंग के नाम पर अवैध वसूली, डीएपी खाद की महंगाई के मुद्दों को लेकर आंदोलन की शुरुआत रीवा में जल सत्याग्रह से की गई।
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि आज से 17 अप्रैल तक रीवा में भी एमएसपी सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसकी शुरुआत आज सुबह 10 बजे बीहर बिछिया नदी बाबा घाट में जल सत्याग्रह से की गई ।बाबा घाट में भारी संख्या में संयुक्त किसान मोर्चा के साथी एवं आंदोलन के समर्थक मोर्चा के बैनर एवं अपने अपने झंडो के साथ सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 2 घंटे नदी के अंदर जल सत्याग्रह कर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा मोदी सरकार के 9 दिसंबर के लिखित वादों की याद दिलाते हुए कहा कि हम गांव गांव जाकर किसानों के साथ की गई हरकत छल धोखे को बताकर देश में इस बेईमान हुकूमत के खिलाफ फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे क्योंकि लिखित वादे के 4 माह बाद भी सरकार ने एमएसपी के मुद्दे पर बात करने कमेटी का गठन नहीं किया। हमारी मांग दिल्ली किसान आंदोलन के पूर्व से चली आ रही है। किसान समस्त उत्पादों पर एमएसपी की मांग कर रहा है।