सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु जिले के पंजीकृत कृषकों को एमपी ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र एवं दिनांक का चयन करने की सुविधा दी गई है। कृषकों को गेहूं विक्रय हेतु स्लॉंट बुकिंग प्रक्रिया की सुविधा 13 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध कराई गई है। इसके उपरांत स्लॉट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष किसानों को गेंहू खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेंहू के बिक्री का दिनांक तथा समय एमपी ई-उपार्जन पोर्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं। किसान सबसे पहले ई-उपार्जन पोर्टल पर उपार्जन की लिंक क्लिक करें। इसमें स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिखेगा। किसान अपना पंजीयन कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान तहसील, उपार्जन केन्द्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करें। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट करें। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसका पिं्रट निकाला जा सकता है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान अपने पंजीकृत एन्ड्रॉयड फोन, लोक सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केन्द्र तथा इंटरनेट कैफे का उपयोग कर गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच स्लॉट बुक कर सकते हैं। गेंहू का उपार्जन प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। जिस तहसील में किसान की भूमि है, उस तहसील के किसी भी खरीदी केन्द्र में अपना गेंहू बेच सकते हैं।
मासिक बैठक आज
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याणर्थ की जानकारी देने के लिये मासिक बैठक का आयोजन 12 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गली नं.-2 जवाहर नगर सतना में किया गया है। जिसमें भूतपूर्व सैनिक, विधवायें एवं आश्रित उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
खड़ी फसल को आग से बचाने के लिए सतर्कता जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
किसानों को नुकसान से बचाने के लिए सभी अवश्यक सावधानियाँ रखी जाएँ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में खड़ी फसल में आग लगने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी किसानों और नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि ‘जहाँ फसल खड़ी है, वहाँ किसी कीमत पर नरवाई में आग न लगाएँ। भूसा बनाने के लिए रीपर तभी चलाएँ, जब आसपास की फसल कट गई हो। इससे चिंगारी निकलने से आग लगने की आशंका होती है। भीषण गर्मी में असावधानी से बीड़ी, सिगरेट पीने से भी इस तरह की घटनाएँ होती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जहाँ फसल खड़ी होए वहाँ धूम्रपान में सावधानी रखें। किसानों का नुकसान न हो इसके लिए हर संभव सर्तकता आवश्यक है।’