सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 13 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात कंपनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटो मोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक एवं पेंटर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2021 तक के आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी या एससीवीटी) पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 20 हजार 100 रूपये दिये जायेंगे। कैंपस ड्राइव में निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा, सीवी या रिज्यूम सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर भाग ले सकते है।
निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने 20 मई तक करें आवेदन
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। प्रभारी प्रबंधक म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सत्य सागर ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन बोर्ड की विभागीय बेवसाईट http://crisponlineservices.com पर विजिट कर 20 अप्रैल से 20 मई 2022 तक कर सकते है। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थी को ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी की एक प्रति प्रबंधक म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग जिला पंचायत सतना सिविल लाईन सतना को 30 सितम्बर 2022 के पूर्व जमा करनी होगी। योजनांतर्गत आवेदकों को शासन के नियमानुसार छात्रवृति एवं अन्य सुविधा भी प्रदान की जावेगी।
जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी खेलवृत्ति प्राप्त करने 31 मई तक करें आवेदन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा म.प्र के अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक अर्जित करने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को वर्ष 2022-23 में खेलवृत्ति देने के लिये 31 मई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के ऐसे खिलाड़ी जिनकी आयु 1 अप्रैल 2022 को 19 वर्ष से अधिक न हो, म.प्र. का मूलनिवासी हो तथा जिन्होंने अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया हो, आवेदन कर सकते हैं। प्रभारी अधिकारी ने जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सूचित किया है कि खेल विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन फार्म कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण जवाहर नगर स्टेडियम से प्राप्त कर 31 मई तक जमा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र, फीडर सेन्टर, खेल छात्रावास में निवासरत अथवा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) या अन्य किसी स्त्रोत से खेलवृत्ति प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। दिव्यांग वर्ग की अधिकृत राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी को भी खेलवृत्ति की पात्रता होगी।.