सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी मदिरा की दुकाने जिसमें वर्ष 2021-22 में देश बाहर से आयतित मदिरा के विक्रय की अनुमति नहीं थी। ऐसी मदिरा की दुकानों का वर्ष 2022-23 की शेष अवधि के लिये पुनर्निष्पादन ई-टेण्डर के माध्यम से किया जायेगा।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 3 समूहो की मदिरा दुकानों की पुनर्निष्पादन प्रक्रिया में ई-टेण्डर के ऑनलाईन प्रपत्र डाउनलोड कर 5 अप्रैल को अपरान्ह 2 बजे तक सबमिट किये जा सकेंगे। कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 5 अप्रैल को दोपहर 2ः05 बजे से ई-टेण्डर खोलने की निष्पादन की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी। जिन 3 समूहो का पुनर्निष्पादन किया जाना है, उनमें मैहर समूह की 3 दुकानों के लिये आरक्षित मूल्य 35 करोड़ 91 लाख 11 हजार 111 रुपये, अमरपाटन समूह की 2 दुकानों के लिये आरक्षित मूल्य 19 करोड़ 51 लाख 11 हजार 111 रुपये एवं कोटर समूह की 4 दुकानों के लिये आरक्षित मूल्य 19 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये रखा गया हैं।
मनरेगा की नर्सरी में तैयार किये गये 606280 पौधे
पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण से रोजगार सृजन के लिए मनरेगा से नर्सरी तैयार की गयी हैं। रीवा संभाग में 11 मनरेगा नर्सरियों में 6 लाख 6 हजार 280 पौधे तैनात किये गये हैं। इनमें फलदार तथा वानकी वाले पौधे शामिल हैं। इस संबंध में प्रभारी संयुक्त संचालक उद्यानिकी ने बताया कि रीवा जिले में मनरेगा की दो नर्सरियों में 51 हजार 925 पौधे तैयार किये गये हैं। सतना जिले में दो नर्सरियों में 70 हजार 892 तथा सिंगरौली जिले में दो नर्सरियों में एक लाख 44 हजार 450 पौधे तैयार किये गये हैं। सीधी जिले में 5 मनरेगा नर्सरियों में 3 लाख 39 हजार 13 पौधे तैयार किये गये हैं। इनका उपयोग आगामी वर्षाकाल में ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण के लिए किया जायेगा।
कैंपस ड्राइव 5 अप्रैल को
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राईव का आयोजन 5 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड भिवंडी राजस्थान द्वारा फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर ट्रेड से वर्ष 2015 से 2020 तक के आईटीआई उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में प्रशिक्षणरत (एनसीवीटी या एससीवीटी) तथा 10वीं और 12वीं (पीसीएम संवर्ग) उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेण्ड के रूप में 15 हजार रूपये दिये जायेंगे।