Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: IPL का सट्टा खिलाते सतना में दो आरोपी दबोचे गए, 30 लाख रुपये के दर्जनों अकाउंट का पता चला

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोलगवां थाना पुलिस ने कृष्ण नगर से IPL का सट्टा खिलाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं। पकड़े गए लोगों के पास से 30 लाख रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र जैन के निर्देशन में सीएसपी महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कोलगवां थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपी अनिल मिश्रा निवासी छतरपुर जो यहां मैरिज डाट काम का संचालन कर रहा था और प्रकाश पांडेय ताला को दबोचा है।

जबकि दो आरोपी सुनील सबनानी निवासी डालीबाबा और राज त्रिपाठी फरार हैं। इनकी तलाश जारी है। मामले में कल्लू जायसवाल की भूमिका की भी जांच हो रही है। आरोपियों से दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। जिसमे से 30 लाख रुपये लगभग के दर्जनों अकाउंट का पता चला है।

मुखबिर से रात मिली थी सूचना

पुलिस के अनुसार शहर भ्रमण के दौरान कोलगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बंधन बैंक कृष्ण नगर के पास कुछ लोग आइपीएल क्रिकेट खेल में हारजीत का सट्टा मोबाइल के माध्यम से खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दल गठित कर मुखबिर के बताए दबिश दी तो बंधन बैंक के पास कृष्णनगर में खम्भे के नीचे लाइट के प्रकाश में कुछ लोग बैठकर मोबाइल चलाते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम प्रकाश पाण्डेय उर्फ पिन्कू पिता स्व. प्रेमलाल पांडेय उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम स्नेही बड़ा टोला थाना ताला जिला सतना एवं अनिल मिश्रा पिता जीवनलाल मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी मकान नंबर 158 विश्वनाथ कालोनी बस स्टैंड छतरपुर थाना कोतवाली जिला छतरपुर जो कि वर्तमान में मोगिया के किराए का मकान बंधन बैक के पास कृष्णनगर थाना कोलगवा जिला सतना का होना बताया।

ये दोनों सतना खम्भे के नीचे बैठकर मोबाइल के माध्यम से आइपीएल क्रिकेट में हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते पाए गए। पुलिस ने बताया कि प्रकाश मिश्रा से मोबाईल मिला जिसमे दो सिम लगी हैं। जिसमे दर्जनों बैंक खाते मिले हैं जिनमे लगभग 30 लाख रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली है। साथ ही एक पेपर जिसमे रुपये पैसा का हिसाब आगे पीछे लेख है। इसी तरह अनिल मिश्रा का का मोबाइल जिसमे भी दो सिम लगी हैं। इसका पंजाब नेशनल बैंक कृष्णनगर सतना मे खाता है और कागज मिला जिसमे तीन मार्च एवं सट्टे का हिसाब किताब लेख हैं। जिसके बाद दोनों पर सत्ता प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों ने उगले बड़े नाम

पकड़े गए दोनों आरोपियों प्रकाश मिश्रा एवं अनिल मिश्रा से IPL क्रिकेट सट्टा के लेन-देन संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो सुनील सबनानी निवासी डालीबाबा पंजाबी मोहल्ला सतना एवं राज उर्फ राजकुमार त्रिपाठी द्वारा रोजाना मोबाईल के माध्यम से घूम-फिर कर मोबाईल के माध्यम से खिलवाने एवं लेनदेन के बाद पूरा हिसाब सुनील सबनानी एवं राज को देना बताया। पुलिस ने इस मामले में सुनील सबनानी एवं राज को भी आरोपी बनाया है। जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाकर हर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है एवं संबंधित खातों के संबंध में बैंक से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

 कार्रवाई में भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डीपी सिंह चौहान, उपनिरी शैलेन्द्र पटेल, सउनि उमेश पांडेय, वाजिद खान, बृजेश सिंह, रामाकांत तिवारी, दिलीप द्विवेदी, ओमप्रकाश द्विवेदी साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह दीपेश पटेल, अजीत मिश्रा, पुलिस लाइन से आरक्षक राहुल सिंह आदि की भूमिका रही।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *