Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: मां शैलपुत्री की भव्य महाआरती, दुर्गा मंदिर प्रेम नगर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रेम नगर स्थित दुर्गा मंदिर में हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस मां शैलपुत्री की आरती काशी विश्वनाथ भगवान शिव की नगरी पुजारियों द्वारा माता भगवती की आरती मैं भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सभी माता के भक्तों ने माता शैलपुत्री मां दुर्गे जगत जननी की आरती उतारी।
प्रेम नगर दुर्गा मंदिर में भव्य महा आरती का आयोजन के संयोजक अभिषेक तिवारी अंशु एवं मनीषा सिंह ने बताया कि किया गया बनारस के सुप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों द्वारा नवरात्रि के 9 दिन अलग-अलग स्थानों में महा आरती का आयोजन किया गया है आप सभी श्रद्धालु बंधुओं से प्रार्थना है कि चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर माता की नौ रूप का दर्शन मां की आराधना करें माता सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करें करेंगी।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीषा सिंह,  अंशु तिवारी, मंदिर समिति के मिक्की श्रीवास्तव, पार्षद राधा श्रीवास्तव, विनोद पंडित, आलोक गौतम, विजय दुबे, ऋषि शुक्ला, अंकित तिवारी, अस्कन्द मिश्र, हर्ष पांडेय, अनुज विश्वकर्मा, मेहुल जैसवाल, विकास यादव, अंकित मिश्रा, विकाश कुशवाहा अंकित सेन एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

गढ़िया टोला बगहा में मां दुर्गा मंदिर में महा आरती संपन्न

चैत नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर गढ़िया टोला बगहा दुर्गा मंदिर में भव्य महा आरती का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णा पांडेय महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीषा सिंह शिवेंद्र शर्मा भूपेंद्र केवट प्रमोद पाण्डेय अंकित मिश्रा महेश्वर तिवारी नितिन मिश्रा शांतनु तिवारी नारायण तिवारी सुमित पांडेय अनुज विश्कर्मा विनय पांडेय विकास कुशवाहा शिवम द्विवेदी हिमांचल सिंह सुमित पांडेय वीरू सिंह प्रशु सिंह शिब्बू सिंह अमन मिश्रा रवि पाण्डेय विकाश कुशवाहा चंद्र देव सिंह अर्णव सिंह , विनय शुक्ला, अमन रत्नेश मिश्रा आलोक रज्जन सर दस्सी केवट आशीष माली सुग्रीव केवट ऋषि शुक्ला एवं समस्त ग्राम वासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सतना जिले को शीघ्र ही मिलेगी ग्रीन एंबुलेंस की सौगात

आज पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा चैत्र नवरात्र हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भरहुत नगर स्थित शकुंतलम पार्किंग फलदार वृक्ष रोपण किया गया। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि न्यास के द्वारा साल भर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है और न्यास के द्वारा जितने भी वृक्ष रोपित किये गए है वो आज भी सुरक्षित और कई पौधे तो फल भी देने लगे है। न्यास के अध्य्क्ष डा राकेश ने समस्त आमजन से आह्वाहन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना सपना हरा भरा सतना अभियान से जुड़े।
न्यास के संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी ने बताया कि न्यास की परिकल्पना एव बहुप्रतीक्षित ग्रीन एम्बुलेन्स बनकर तैयार हो चुकी है औऱ उसका लोकार्पण भी इसी माह हो जाएगा ग्रीन एम्बुलेंस के द्वारा पौधों की देखरेख की जाएगी उक्त ग्रीन एम्बुलेन्स में ट्री गार्ड, पौधे, मिट्टी खाद ,और पानी की टँकी मौजूद रहेगी यह एम्बुलेन्स न्यास द्वारा रोपित पौधों के अलावा अन्य संस्थाओं के द्वारा रोपित वृक्षों की भी सेवा करेगी। आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्यास के अध्य्क्ष डॉ राकेश मिश्रा,न्यास संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी ,सीलम सैनी, नीलम गुप्ता, माधवी विश्वकर्मा, प्रिया त्रिपाठी, रश्मी सैनी , महेन्द्र त्रिपाठी , नितिन मिश्रा , करुणेश अनुरागी , शिव त्रिपाठी, जयप्रताप गुप्ता, बृजेश सिंह जी सत्यभूषण सिंह,काशी दीन वर्मा,बाबूराव आजाद,दीपक निगम जी,दीपेश निगम, मनीष मिश्रा उपस्थित रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *