Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: चैत्र नवरात्रि शनिवार से, माँ शारदा के दरबार में लाखों भक्त लगाएंगे हाजिरी, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लिया मैहर में तैयारियों का जायजा

कलेक्टर, एसपी ने ली नवरात्रि मेले की तैयारियों की बैठक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ चैत्र नवरात्रि इस वर्ष 2 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रही है। मैहर स्थ्ति मां शारदा देवी मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि मेला रामनवमी 10 अप्रैल तक रहेगा। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतो से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है। कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को मैहर पहुंचकर मां शारदा मंदिर परिसर में 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा एवं एसडीओपी हिमाली सोनी भी उपस्थित थीं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने मैहर मां शारदा प्रबंध समिति के कर्मचारियों एवं शासकीय विभाग तथा पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के लिये किये गये प्रबंधों का जायजा लिया। बाद में कलेक्टर और एसपी ने नवरात्रि मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

व्हीआईपी दर्शनार्थियों के दर्शन व्यवस्था के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अनुविभागीय अधिकारी मैहर एवं प्रशासक मां शारदा प्रबंध समिति मैहर धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने 2 अप्रैल से शुरु हो रहे चैत्र नवरात्रि मेला में जनसामान्य की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये व्हीआईपी दर्शन व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी के लिये तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मैहर मानवेन्द्र सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। तहसीलदार श्री सिंह की व्हीआईपी दर्शन व्यवस्था कार्य में सहायता के लिये सहायक ग्रेड-3 मधुसूदन अहिरवार और देवेन्द्र कुमार शुक्ला की तैनाती सहायक के रुप में की गई है।

प्रशासक श्री मिश्रा ने नवरात्रि मेले के दौरान व्हाआईपी दर्शनार्थियों को दर्शन में किसी प्रकार की अव्यवस्था या कठिनाई होने की सूचना देने के लिये स्थानीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने के लिये मोबाईल नंबर जारी किये है। दर्शनार्थी सूचना देने के लिये अनुविभागीय अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा के मोबाईल नंबर 9329313624, एसडीओपी हिमाली सोनी के 7974966953, तहसील मानवेन्द्र सिंह के 7000368647, थाना प्रभारी मैहर विद्याधर पांडेय के 9425899733,चौकी प्रभारी अरकंडी संतोष उलाड़ी के 9977088339, मधुसूदन अहिरवार के 9669603490, देवेन्द्र कुमार शुक्ला के 7987825178 एवं आरक्षक संजय तिवारी के मोबाइल नंबर 9755507016 पर संपर्क कर सकते हैं।

चैत्र नवरात्रि मेला के लिये 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती

चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिये 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मैहर अखिलेश शर्मा, प्रभारी तहसीलदार उचेहरा अजयराज सिंह, नायब तहसीलदार उचेहरा नागेन्द्र त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अमरपाटन दीपक द्विवेदी, नायब तहसीलदार रामपुर बघेलान हिमांशु शुक्ला एवं प्रभारी तहसीलदार बिरसिंहपुर सुमित कुमार गुर्जर की ड्यूटी मेले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। मैहर मेले के प्रभारी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक मां शारदा देवी प्रबंध समिति मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा होंगे। जो नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो के कार्यस्थल का निर्धारण करेंगे। ड्यूटी में तैनात किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *