Monday , April 29 2024
Breaking News

Rewa: रीवा संभाग में जल जीवन मिशन से 1466 नल जल योजनाएं मंजूर

जल जीवन मिशन से संभाग में 135 नल जल योजनाओं का कार्य पूर्ण

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उच्च प्राथमिकता वाली जल जीवन मिशन योजना के तहत रीवा संभाग के सभी जिलों में जल जीवन मिशन का कार्य जारी है। मिशन के तहत सतही जल एवं भूमिगत जल पर आधारित समूह नल जल योजनाएं बनाई जा रही हैं। पेयजल की आपूर्ति के लिए संभाग की प्रमुख नदियों के साथ बाणसागर बांध के पानी का भी उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि संभाग में जल जीवन मिशन से 1466 नल जल योजनाओं का कार्य मंजूर किया गया है। इनमें से रीवा जिले में 820, सतना जिले में 216, सीधी में 286 तथा सिंगरौली जिले में 144 नल जल योजनाएं मंजूर की गई हैं। इन स्वीकृत नल जल योजनाओं में से 1221 योजनाओं की निविदा मंजूर कर ली गई है। शेष में अनुबंध की कार्यवाही जारी है। संभाग में अब तक 135 नल जल योजनाओं का कार्य पूरा हो गया है। इनसे एक लाख 35 हजार 553 ग्रामवासियों को नल से जल की सुविधा मिली है। कमिश्नर ने बताया कि रीवा जिले में 51, सतना में 25, सीधी में 37 तथा सिंगरौली में 22 नल जल योजनाओं का कार्य अब तक पूरा कर लिया गया है।

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल अमरपाटन आयेंगे

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 1 अप्रैल 2022 को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे।

आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे मैहर आयेंगे

प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन विभाग राज्यमंत्री  रामकिशोर ‘नानो’ कांवरे एक अप्रैल 2022 बांधवगढ़ उमरिया से प्रस्थान कर सायं 4 बजे मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी के दर्शन करेंगे और सायं 5 बजे पन्ना के लिये प्रस्थान करेंगे।

अग्नि दुर्घटना से पीड़ित परिजनों को 12 लाख की आर्थिक सहायता

अनुभाग रघुराजनगर अंतर्गत कोठी तहसील के अग्नि दुर्घटना से पीड़ित परिवार को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर एसके गुप्ता ने तहसील कोठी के नयागांव निवासी कौशलेन्द्र डोहर को पुत्री, विकास डोहर को पुत्र एवं मुरलिया डोहर को पत्नी की मृत्यु अग्नि दुर्घटना से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *