सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा सेवा सहकारी समितियों और स्व-सहायता समूहों को प्रदाय अनापत्ति के अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं उपार्जन कार्य हेतु 121 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित गेहूं उपार्जन केन्द्रो में शासन द्वारा जारी नीति-निर्देश 2022-23 का पालन करते हुये पंजीकृत कृषकों से उपार्जन कार्य करेंगे। सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिये टोकन आदि जारी करने एक फेशिलिटेशन काउण्टर की स्थापना और टोल-फ्री नंबर भी प्रदर्शित किया जायेगा। उपार्जन का कार्य 4 अप्रैल से प्रारंभ होकर 16 मई तक चलेगा।
कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील अमरपाटन में 11, रामनगर में 10, मैहर में 19, उचेहरा में 12, नागौद में 16, रामपुर बघेलान में 18, कोटर में 9, बिरसिंहपुर में 8, मझगवां में 6, कोठी में 6 एवं रघुराजनगर में 6 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इसके अनुसार तहसील अमरपाटन अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरपाटन और दुर्गा स्व-सहायता समूह चोरखरी का खरीदी स्थल मंडी अमरपाटन, सेवा सहकारी समिति ओबरा का ओबरा, सेवा सहकारी समिति रामगढ़ का रामगढ़, सेवा सहकारी संस्था ताला का ताला, सेवा सहकारी समिति ललितपुर का ललितपुर, इन्द्रा स्व-सहायता समूह जगदीशपुर देवरी का जगदीशपुर देवरी, विकास स्व-सहायता समूह मझगंवा का मझगवां, संतोषी स्व-सहायता समूह ऐरा का सेमरिया (शाह), सरदार पटेल स्व सहायता समूह बछरा का सन्नेही बड़ा, महरानी लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह इटमा खजुरी का मौहट, रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था रामनगर का खरीदी स्थल रामनगर, सेवा सहकारी समिति गंजास का गंजास, सेवा सहकारी समिति बडवार का बडवार, सेवा सहकारी समिति हर्रई का हर्रई, सेवा सहकारी संस्था मसमासी का मसमासी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोविंदपुर का गोविन्दपुर, सेवा सहकारी समिति गोरसरी का गोरसरी, सेवा सहकारी समिति मर्यादपुर का मर्यादपुर, सेवा सहकारी समिति लदबद का मनकीसर, जानकी स्व-सहायता समूह सरिया का सरिया, मैहर अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्या. मैहर का खरीदी स्थल मंडी मैहर, सेवा सहकारी संस्था नादन का नादन, सेवा सहकारी समिति जरियारी का जरियारी, सेवा सहकारी समिति मर्या बेरमा, सेवा सहकारी समिति कुसेड़ी का अनंतिका कैप पोड़ी, सेवा सहकारी संस्था लटागांव का मां शारदा वेयर हाउस लटागांव, सेवा सहकारी समिति बदेरा का बदेरा, सेवा सहकारी समिति अमदरा का अमदरा, सेवा सहकारी समिति सोनवारी का सोनवारी, सेवा सहकारी समिति पकरिया का पकरिया, सेवा सहकारी समिति मगरौरा का मगरौरा, सेवा सहकारी संस्था तिघरा का आदित्य वेयर हाउस, सेवा सहकारी समिति मर्या आमातारा का आमातारा, सेवा सहकारी समिति भदनपुर का भदनपुर, शारदा महिला स्व-सहायता समूह करुआ का करुआ, सेवा सहकारी समिति बठिया का बठिया, सेवा सहकारी समिति घुनवारा का घुनवारा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बराखुर्द का बराखुर्द एवं सेवा सहकारी समिति झुकेही का खरीदी स्थल झुकेही को बनाया गया है।
इसी प्रकार तहसील उचेहरा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. श्यामनगर का श्यामनगर, सेवा सहकारी समिति भटनवारा का भटनवारा, सेवा सहकारी समिति मर्या पतौरा का पतौरा, सेवा सहकारी समिति गुढ़ा का गुढ़ा, सेवा सहकारी संस्था उचेहरा का उचेहरा, सहकारी विपणन संस्था मर्या० उचेहरा और सेवा सहकारी समिति इचौल का ओपेन कैप उचेहरा, सेवा सहकारी संस्था लगरगवा का पीईजी कैप उमरी, सेवा सहकारी संस्था कुलगढ़ी का कुलगढ़ी, गंगा महिला स्व-सहायता समूह मंडी उचेहरा, सेवा सहकारी संस्था तुसगवा (परसमनिया) का तुसगवा (परसमनिया) एवं ओम शांति स्व-सहायता समूह लोहरौरा का लोहरौरा, नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था दुरेहा का खरीदी स्थल करतहा, सेवा सहकारी समिति हरदुआ का हरदुआ, सेवा सहकारी समिति सेमरवारा का सेमरवारा, सेवा सहकारी समिति अमकुई का अमकुई, सेवा सहकारी संस्था रौंड, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, सेवा सहकारी समिति पनगरा, सेवा सहकारी समिति धौरहरा का सायलो बैग सिंहपुर, सेवा सहकारी संस्था नागौद बारापत्थर का बारापत्थर, सेवा सहकारी समिति सुरदहा का सुरदहा, सेवा सहकारी समिति जसो का जसो, सहकारी विपणन संस्था मर्या. नागौद का मढ़ीकला, कन्हैया स्व-सहायता समूह कोडर का कोडर, अडानी एग्रो लाजिस्टिक स्टील सायलो मौहारी का मौहारी, रामपुर बघेलान अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था ओबरी, सेवा सहकारी समिति गुडहरु, सेवा सहकारी संस्था जमुना, सेवा सहकारी समिति मर्या. डेगरहट, सेवा सहकारी समिति मर्या. जनार्दनपुर, सेवा सहकारी समिति सरांय, सेवा सहकारी संस्था मनकहरी, सेवा सहकारी समिति त्योधरा नं 2, महराजपुर कंगालदास महिला स्व-सहायता समूह जनार्दनपुर, माँ शारदा स्व-सहायता समूह जनार्दनपुर, रूपा महिला स्व-सहायता समूह ग्राम चोरमारी, साई महिला स्व-सहायता समूह रामनगर, सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह ग्राम देवमऊ दलदल, कुशवाहा स्व-सहायता समूह नेमुआ का खरीदी स्थल सायलो बैग रामपुर बघेलान, सेवा सहकारी संस्था देवरी चोरहटा का ओपेन कैप चोरहटा, सेवा सहकारी समिति मर्या. कृष्णगढ का मंडी रामपुर बघेलान, सेवा सहकारी समिति दलदल का दलदल, सेवा सहकारी समिति बकिया बैलो का खरीदी स्थल बकिया बैलो को बनाया गया है।
तहसील कोटर अंतर्गत शारदा महिला स्व-सहायता समूह रजरवार का टिकुरी, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह गजिगवां का गजिगवां, सबिनम महिला स्व-सहायता समूह खम्हरिया का खम्हरिया, कामतानाथ जी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी का चूंद तिहाई, रामानुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान अबेर का अबेर, सेवा सहकारी समिति कोटर का कोटर, रागनी स्व-सहायता समूह अबेर का गोलहटा, सेवा सहकारी समिति अबेर का बिहरा, भगवती कार्पोरेशन रजरवार का रजरवार, बिरसिंहपुर अंतर्गत इंद्रा स्व-सहायता समूह जमुवानी का प्रतापपुर (विजयपुर), सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह बिरसिंहपुर और सेवा सहकारी समिति बिरसिंहपुर का बिरसिंहपुर मंडी, सेवा सहकारी सस्था बैरहना (हरिहरपुर) का हरिहरपुर, सेवा सहकारी समिति शुकवाह का शुकवाह, विपणन सहकारी समिति मर्या मझगवां का जैतवारा, सेवा सहकारी समिति देवरा का कारीगोही, सेवा सहकारी समिति मचखडा का मेहुती, मझगवां अंतर्गत अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह केल्हौरा, सेवा सहकारी समिति मुडखोहा का मंडी मझगवां, सेवा सहकारी समिति पाथरकछार (खोही) का पाथरकछार, सेवा सहकारी समिति बरौधा का बरौंधा, सेवा सहकारी समिति नयागांव चित्रकूट का पालदेव, सेवा सहकारी समिति हिरौंदी का गुझवां, कोठी अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. बरहना का बरहना (मौहार), लक्ष्मी स्व-सहायता समूह डांडीटोला का डांडीटोला, सेवा सहकारी समिति सितपुरा का सायलो बैग सिंहपुर, सेवा सहकारी समिति किटहा का भैसवार, रामबीना अन्नपूर्णा वेयर हाउस रामपुर चौरासी का रामपुर चौरासी, बीना वेयर हाउस झाली का झाली तथा तहसील रघुराजनगर अंतर्गत संतोषी माता स्व-सहायता समूह रामस्थान का खरीदी स्थल रेवरा ओपेन कैप, सेवा सहकारी समिति माधवगढ का माधवगढ़, सेवा सहकारी समिति सकरिया का मंडी सतना, सेवा सहकारी समिति कोठरा का कुंआ, क्षेत्रीय सहकारी विपणन संस्था मर्या सतना का शेरगंज एवं राधा स्व समूह ग्राम तुर्री का खरीदी स्थल तुर्री में गेहूं उपार्जन नीति 2022-23 के नीति निर्देशों का पालन करते हुये खरीदी का कार्य संपादित किया जायेगा।
डीजीपी ने अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही एवं किराएदारों के चरित्र सत्यापन के निर्देश दिए
सभी जिलों में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा सघन अभियान
हाल ही में भोपाल में अवैधानिक रूप से रह रहे आतंकवादी संगठन के सदस्य जिनमें कुछ बंग्लादेशी नागरिक भी थे, को पकड़ने में मध्यप्रदेश पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस महानिदेशक द्वारा अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही एवं किरायेदारों के चरित्र सत्यापन कराने हेतु 1 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये गये हैं। अभियान को प्रभावी बनाने के लिये सामुदायिक पुलिसिंग के सभी अभिन्न अंगों जैसे आरडब्लू, मोहल्ला समिति, नगर रक्षा समिति इत्यादि को भी इसमें सम्मिलित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
मध्यप्रदेश शांति का टापू है यहाँ अपनी व्यक्तिगत जरूरतों की पूर्ति हेतु बाहर से कई लोग आकर किराये से निवास करते हैं। इनकी आड़ में कई असामाजिक तत्व भी अवांछनीय गतिविधियों को संचालित कर सकते हैं। वर्तमान में कई किरायेदारों का चरित्र सत्यापन नहीं हुआ है। अवैध रूप से रह रहे किरायेदार आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। सभी नागरिकों से यह अपेक्षा की जाती है कि यदि उनके द्वारा अपने स्वामित्व के मकान को किराये से दिया गया है, तो वे स्थानीय थाने से सम्पर्क कर किरायेदार का चरित्र सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करे।
खाद्यान्न पर्ची के लिए हितग्राही कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि पात्रता पर्ची के लिए नियमों को और अधिक व्यवहारिक बनाया गया है। खाद्यान्न वितरण के तहत पात्रता पर्ची के लिए अपना नाम जोड़ने के लिए हितग्राही अपना आवेदन घर बैठकर ऑनलाइन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में अभी तक 28 पात्र श्रेणी के एक करोड़ 17 लाख परिवारों के 4 करोड़ 97 लाख पात्र हितग्राही लाभ ले रहे हैं।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनपद कार्यालयों से आवेदन के सत्यापन की व्यवस्था समाप्त करते हुए स्थानीय निकाय द्वारा जाँच उपरांत सत्यापन किया जाएगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर के बाद ई-मेल अथवा मोबाइल पर व्हाटसअप के माध्यम से पात्रता पर्ची प्रदाय की जायेगी। साथ ही की जा रही कार्रवाई से हितग्राही को एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।