सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति निदेर्शों के तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा जिले में धान उपार्जन हेतु 11 उपार्जन केन्द्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निदेर्शो का पालन करते हुए जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जावेगा।
पूर्व में निर्धारित किए गए उपार्जन स्थलों में से तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत जमुना वेयर हाउस के स्थान पर झण्ड, स्काईलार्क गोदाम के स्थान पर नेमुंआ गौशाला, तहसील नागौद में रौड़ गोदाम के स्थान पर पनगरा, तहसील मैहर में सोनवारी के स्थान पर बमबम महाराज की बाउण्ड्री हरनामपुर, पकरिया के स्थान पर पाला (पकरिया), भदनपुर के स्थान पर प्राथमिक शाला ककरा, मगरौरा के स्थान पर मां शारदा गोदाम, मां शारदा गोदाम भेड़ा के स्थान पर रिगरा गोदाम, मण्डी मैहर के स्थान पर बदेरा, तहसील रघुराजनगर अंतर्गत रेउरा के स्थान पर शेरगंज एवं तहसील कोठी अंतर्गत कोठी के स्थान पर नवीन उपार्जन स्थल उपमण्डी कोठी निर्धारित किया गया है।
पांच अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रो का निर्धारण
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति निदेर्शों के तहत कलेक्टर ने जिले में धान उपार्जन हेतु 5 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निदेर्शो का पालन करते हुए जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जावेगा।
निर्धारित किये गये 5 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों में तहसील बिरसिंहपुर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति प्रतापपुरा द्वारा कारीगोही, तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति जरौंहा द्वारा पैपखरा, तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति सुरदहा, कन्हैया स्व-सहायता समूह कोडर (नवीन) एवं तहसील रामपुर बाघेलान अंतर्गत साईं महिला स्वसहायता समूह रामनगर (नवीन) द्वारा रघुनाथपुर में पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन का कार्य किया जाएगा।