सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जिले में वन अधिकार अधिनियम 2006 का क्रियान्वयन जनवरी 2008 से किया जा रहा है। अधिनियम के प्रावधानों के संबंध में लगातार विभिन्न माध्यमों तथा मीडिया पंचायती राज संस्थाओं, ग्राम सभाओं में जनसमस्या शिविरों के माध्यम से विशेष अभियानों के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है। जिला संयोजक ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न विभागीय बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया है कि विभागीय अधिकारियों के पास जाने पर उन्हें पर्याप्त समय और संतोषजनक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है।
इस संबंध में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने वनमंडलाधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), समस्त उप वनमंडलाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों का व्यापक रुप से उपखंड में पंचायती राज संस्थाओं एवं समय-समय पर होने वाली ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा संपर्क करने पर संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं।
जिला सलाहकार समिति की बैठक 28 मार्च को
कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) के तहत नवीन जिला सलाहकार समिति की बैठक 28 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक के बाद आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समिति के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिये कहा है।
प्राकृतिक आपदा पीड़ित 2 परिवारों को सहायता
रघुराजनगर तहसील के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 2 परिवारों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर ने जवाहर नगर सतना निवासी रागिनी गौतम को पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर एवं टिकुरिया टोला डेलौरा निवासी राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा को पत्नी की मृत्यु सर्पदंश से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आज घुनवारा में
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार संकल्प सेवा समिति द्वारा 29 मार्च तक जिले के विभिन्न स्थानों में वाहन चालकों के लिये निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन एवं जरुरतमंद वाहन चालकों को निःशुल्क चश्में का भी वितरण किया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 28 मार्च को घुनवारा सत्यम ढाबा में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा।
रोजगार मेला आज उचेहरा में
जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंजुला झा ने बताया कि डीडीयुजीकेवाय अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जनपद पंचायत उचेहरा के प्रांगण में किया जायेगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों बेरोजगार पुरुष एवं महिला आवेदकों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष आयु तक के कक्षा 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी ग्रामीण क्षेत्रों के महिला एवं पुरूष आवेदक शामिल हो सकते हैं।