सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम ‘‘जेण्डर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’’ के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मंगलवार को जिला स्तर पर 250 बालिकाओं का मार्शल आर्ट (जूडो, कराते, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग एवं कुश्ती) अपराजिता का समापन कार्यक्रम एवं कैनवास पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय सतना में किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अपराजिता के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिये मार्शल आर्ट का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे अविनाशचंद्र तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन, आरपीएस कराते एसोसिएशन सतना से पद्म रंजन मिश्रा, अंबुज सिंह एवं सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी तथा मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित बालिकाएं एवं कैनवास पेटिंग प्रतियोगिता में शामिल महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बालिकाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया एवं दीवारो पर की गई पेंटिंग का भी अवलोकन किया।