सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शासन की मंशानुसार 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले एवं मृत शासकीय सेवकों के शत-प्रतिशत पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला पेंशन कार्यालय सतना में 23 से 25 मार्च तक तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि उन कर्मचारियों के पीपीओ जारी कर स्वत्वों का भुगतान किया जा सके।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समस्त विभागों के आहरण-संवितरण अधिकारियों को उनके कार्यालय में लंबित कर्मचारियों के प्रकरणों की सूची भेजते हुये प्राथमिकता के साथ तीन दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। शिविर में कार्यालय के स्थापना प्रभारी एवं लिपिक लंबित पेंशन प्रस्ताव ऑनलाईन और सेवा-पुस्तिका सहित शिविर में उपस्थित होंगे। शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण मुख्यमंत्री मॉनिट में शामिल है। संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर उनके विभाग प्रमुख को लिखा जायेगा।
जिला स्तरीय उर्पाजन समिति गठित
रबी विपणन वर्ष 2022-23 में चना, मसूर एवं सरसों उर्पाजन के कार्य को क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार अग्रणी जिला प्रबंधक, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पारेशन, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पारेशन, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सचिव कृषि उपज मंडी सतना सदस्य होंगे। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में प्राइस सपोर्ट स्कीम में किसानों द्वारा उत्पादित उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिये समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी 21 मार्च से 31 मई 2022 तक की जायेगी।
विधायक ट्रॉफी-2022 अमरपाटन का समापन समारोह आज
विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन की विधायक ट्रॉफी 2022 का समापन समारोह 22 मार्च 2022 को कप्तान लाल सिंह स्टेडियम मैहर रोड अमरपाटन में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के मुख्यातिथ्य में संपन्न होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव एवं जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन की विधायक ट्रॉफी 2022 के आयोजनकर्ता प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा विधायक ट्रॉफी के खेलो का शुभारंभ 4 मार्च 2022 को किया गया था। जिसमें कबड्डी, वॉलीबाल एवं क्रिकेट खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है।