- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिला अभिशरण बैठक संपन्न
- मेधावी बालिकाओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ IAS की तैयारी में लगे छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देने के साथ ही सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक और नवाचार किया है। उन्होंने बेटियों को लेकर एक पाती पालकों के नाम लिखी है। कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत जिला अभिशरण बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर राजेश शाही, समस्त एसडीएम, जिला अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह द्वारा जिले की कक्षा 10वीं, 12वीं की कुल 100 मेधावी बालिकाओं की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गई। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट अंतर्गत जिले की सभी सोनोग्राफी सेंटर्स की सतत निगरानी किये जाने, नवाचार के रूप में ग्राम पंचायतों को बालिका मित्र ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने, ग्राम पंचायतों के नामांकन प्रस्ताव विकासखण्ड अमरपाटन, रामपुर बाघेलान से प्राप्त हुये शेष 6 विकासखण्डों से नामांकन प्रस्ताव उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। नवाचार के रूप में कलेक्टर की पाती व मुख्यमंत्री का संदेश लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत लाभांवित सभी लाडलियों के नाम भिजवाने के संबंध में चर्चा की। इस संबंध में कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा सभी विभागों को बेटियों के कल्याण के संबंध में संवेदनशीलता के साथ कार्य किये जाने के लिये निर्देशित किया गया।
जिले की सभी तहसीलें भू-सर्वेक्षण के लिए अधिसूचित
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले की सभी तहसीलों के ग्राम आबादी क्षेत्र के भू-सर्वेक्षण के आदेश दिए हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) नियम 2020 के नियम 14 में दिए गए प्रावधानों के तहत अधिसूचना जारी की गई है।
कलेक्टर ने जिले की सभी तहसीलों के ग्राम आबादी को भू-सर्वेक्षण के लिए अधिसूचित किया है। सर्वेक्षण के दौरान नवीन भू-अधिकार अभिलेख तैयार किए जाएंगे। जिसमें सभी खातेदारों के नाम, उनके अंशभाग, दायित्व का उल्लेख किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान गांव के लिए निस्तार पत्रक तथा वाजिब उल अर्ज भी तैयार किया जाएगा। सर्वेक्षण से प्रभावित सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे सर्वे के दौरान अपने ग्राम में उपस्थित रहकर सर्वेक्षण करने वाले कर्मचारियों से सहयोग करें। साथ ही भूमि में उनके स्वत्व, सीमाओं, अंशो, दायित्वों और अधिकारों को उपलब्ध कराएं।
जारी अधिसूचना के अनुसार जिले की तहसील रघुराजनगर, कोठी, नागौद, मैहर, उचेहरा, मझगवां, अमरपाटन, बिरसिंहपुर, कोटर, रामनगर एवं रामपुर बघेलान के सभी पटवारी हल्कों की ग्राम आबादी को भू-सर्वेक्षण के लिए अधिसूचित किया गया है।
जिला स्तरीय उर्पाजन समिति गठित
रबी विपणन वर्ष 2022-23 में चना, मसूर एवं सरसों उर्पाजन के कार्य को क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार अग्रणी जिला प्रबंधक, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पारेशन, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पारेशन, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सचिव कृषि उपज मंडी सतना सदस्य होंगे। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में प्राइस सपोर्ट स्कीम में किसानों द्वारा उत्पादित उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिये समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी 21 मार्च से 31 मई 2022 तक की जायेगी।