Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: केन्द्रीय विद्यालय में केजी-1 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा-1(केजी-1) में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। इच्छुक आवेदक प्रवेश लेने के लिए 21 मार्च तक आवेदन कर सकते है। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च को 6 वर्ष (एनईपी 2020 के अनुसार) होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट कर सकते हैं या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। कक्षा एक और उससे ऊपर की कक्षाओं (11वीं को छोड़कर) में प्रवेश के लिए सूचना 01 अप्रैल को दी जाएगी। प्रवेश से संबंधित जानकारी केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

रोजगार मेला 25 मार्च को अमरपाटन में

जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंजुला झा ने बताया कि डीडीयुजीकेवाय अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जनपद पंचायत अमरपाटन के प्रांगण में किया जायेगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों बेरोजगार पुरुष एवं महिला आवेदकों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष आयु तक के कक्षा 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी ग्रामीण क्षेत्रों के महिला एवं पुरूष आवेदक शामिल हो सकते हैं।

प्रदेश में 21 से 27 मार्च 2022 तक होंगी ‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा’

समुदाय के स्वास्थ्य एवं पोषण विषयों पर भागीदारी एवं ‘सुपोषित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 21 से 27 मार्च 2022 तक ‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा’ के आयोजन किये जाएंगे। स्पर्धा का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के पोषण स्तर में सुधार लाना, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना है। साथ ही आँगनवाड़ी सेवाओं से छूटे क्षेत्र के 6 वर्ष तक की आयुवर्ग के बच्चों को भी अभियान में सम्मिलित कर समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों में बच्चों के पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करना एवं स्वस्थ रहने के लिए परिवार एवं बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है।
संचालक महिला बाल विकास डॉ. रामराव भोंसले ने बताया कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रदेश के सभी जिलों के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली स्पर्धा आँगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, विशेष कैम्प, स्वास्थ्य केन्द्र, घर आदि में की जाएगी। इसकी प्रविष्टि पोषण ट्रेकर एप के ऑनलाइन मॉड्यूल पर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित जन्म से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को संभावित लक्ष्य के विरूद्ध श्रेष्ठ उपलब्धि वाले संभाग, जिले, परियोजना, सेक्टर और आँगनवाड़ी केन्द्रों का स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर से भी पुरस्कृत किया जायेगा।
डॉ. भोंसले ने बताया कि ‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा’ के आयोजन समुदाय को पोषण, स्वास्थ्य और कल्याण के मुद्दों को और अधिक संवेदनशील बनाएंगे। इसका उद्देश्य माता-पिता और बच्चों में स्वस्थ्य रहने के लिये प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना भी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 57 प्रतिशत बच्चों को एकीकृत बाल विकास सेवा का लाभ प्राप्त हो रहा है। इस तरह के आयोजनों से शेष बच्चों को भी योजना में पंजीकृत होने और इसका लाभ प्राप्त करने के लिये प्रेरणा मिलेगी।
संचालक डॉ. भोंसले ने कहा कि यह स्पर्धा बच्चों में कुपोषण और समय पर उपचारात्मक हस्तक्षेप के लिये नियमित निगरानी के महत्व को स्थापित करेगी। स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों की ऊँचाई, लंबाई और उम्र का डेटा संकलित करने में मदद मिलेगी। इससे प्रदेश एवं सभी जिलों से स्टंटिंग, वेस्टड और कम वजन के बच्चों का चिन्हांकन हो सकेगा।
स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा 21 मार्च 2022 से समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। प्रथम 2 दिवस प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे के मध्य आँगनवाड़ी पर ही बच्चों का शारीरिक माप किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 23 से 27 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक केन्द्र स्तर पर बच्चों का शारीरिक माप किया जायेगा तथा टोले, मजरे, अनकवर्ड क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा शारीरिक माप हितग्राही के घर जाकर लिया जायेगा। शहरी क्षेत्र जो आँगनवाड़ी केन्द्र के बाहर हैं, उनमें प्रत्येक कॉलोनी/हाउसिंग सोसायटी में घर-घर जाकर जन्म से 6 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों का शारीरिक माप लिया जायेगा।

राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता-“मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट का महत्व“ आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 मार्च थी। प्रतियोगिता के तहत पांच श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी। इसमें क्विज़ (प्रश्नोत्तरी), स्लोगन, लेखन, गायन, प्रतियोगिता, वीडियो बनाना और पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी मिलेंगे।
आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता की समीक्षा में पाया गया कि जिले में प्रतियोगिता में शामिल होने पंजीकरण की संख्या कम है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयुक्त नगर पालिक निगम को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित करें कि सभी प्रतियोगिता में भाग लेना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित की लक्ष्य की पूर्ति 31 मार्च तक पूर्ण कर कृत कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

सर्पदंश से मृत्यु पर 3 परिजनों को 12 लाख की सहायता

अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर एसके गुप्ता ने राजस्व पुस्तक 6-4 के प्रावधानों के अनुसार तहसील रघुराजनगर अंतर्गत ग्राम रमपुरा निवासी रुमा कुशवाहा को पति, ग्राम खटोला निवासी विजय शुक्ल को पुत्र एवं ग्राम मदनी निवासी पट्टू कोल को पुत्र की मृत्यु सर्पदंश से होने पर प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *