सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश में किसानों से चना, मसूर और सरसों का समर्थन मूल्य पर उर्पाजन 21 मार्च से प्रारंभ होगा। उपार्जन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं।
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया कि रबी मौसम वर्ष 2021-22 में ‘प्राइस सपोर्ट स्कीम’ में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित चना, मसूर, सरसों की उपज का उचित मूल्य किसानों को दिलाने के लिये 21 मार्च से 31 मई तक समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह खरीदी गेहूँ के उपार्जन के बाद की जाती थी, जिससे किसानों को मजबूरी में कम कीमत पर अपनी उपज बेचना पड़ता था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों के हित में निर्णय लिया जाकर, गत वर्ष से उपार्जन का कार्य पहले किये जाने से किसानों को लाभ होने लगा है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 21 मार्च से खरीदी होने पर चना, मसूर, सरसों के भाव में उछाल आएगा और गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य पर किसानों की फसल बिकेगी, जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।
जिला पेंशन कार्यालय में तीन दिवसीय विशेष शिविर 23 मार्च से
अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त हो चुके या होने वाले एवं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ऐसे सभी शासकीय सेवकों के शत-प्रतिशत पेंशन प्रकरणों को निराकरण करने जिला पेंशन कार्यालय सतना में 23 मार्च से 25 मार्च 2022 तक तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में संचालक पेंशन भोपाल द्वारा प्रकरणों का निराकरण करने के विशेष निर्देश प्राप्त हुये हैं, ताकि ऐसे सभी शासकीय सेवकों के पीपीओ जारी कर उनके स्वत्वों का भुगतान किया जा सके।
अपर कलेक्टर श्री शाही ने सभी कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये अपने कार्यालय के स्थापना प्रभारी एवं लिपिक के साथ लंबित पेंशन प्रस्ताव ऑनलाइन एवं सेवापुस्तिकों सहित विशेष शिविर में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।