सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में प्रतिमाह राज्य स्तरीय एवं सभी जिला मुख्यालयों में पर रोजगार दिवस के स्व-रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार दिवस के अवसर पर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर तीसरा स्व-रोजगार मेला 29 मार्च को आयोजित होगा। विगत दिवस मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जिले के कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा कर स्व-रोजगार मेला आयोजन के दिशा-निर्देश दिये हैं। कलेक्ट्रेट सतना स्थित एनआईसी में कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी एवं सहायक प्रबंधक उद्योग आरएल पांडेय भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उद्योग आयुक्त पी. नरहरि ने बताया कि 29 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर तीसरा रोजगार मेला आयोजित होगा। अब तक रोजगार मेले में सर्वाधिक स्व-रोजगारियों को वित्त पोषण करने और स्व-रोजगार से जोड़ने क्रमशः इंदौर, जबलपुर, सतना, ग्वालियर और सागर जिले टॉप फाइव में शामिल हैं। सतना जिले में अब तक दो मेलो में 21 हजार 114 स्व-रोजगारियों को 94 करोड़ 85 लाख रुपये का वित्त पोषण उन्हें स्व-रोजगार से जोड़ा गया है। सतना जिले का प्रदेश में तीसरा स्थान है।
कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी दी गई कि तीसरे मेले के लिये अब तक एक लाख 998 हितग्राहियों को 860 करोड़ 84 लाख रुपये वित्त पोषण की तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर लक्ष्य को दोगुना करने के प्रयास करें।
डीएलसीसी की बैठक 22 मार्च को
आगामी रोजगार मेले की तैयारी एवं बैंक सहायित शासकीय योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति एवं समीक्षा के लिये जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक 22 मार्च को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।
सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स के लिये 10 अप्रैल तक आवेदन जमा होंगे
केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशिक्षित युवक-युवतियों को कौशल विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिये नामित कार्यान्वयन एजेंसी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र मैहर के माध्यम से 23 कोर्सेस का सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स चलाये जा रहे हैं। इन सभी कोर्स के लिये प्रशिक्षण के इच्छुक युवा-युवतियों से आवेदन 10 अप्रैल तक आमंत्रित किये गये हैं। कोर्स में आवेदन से संबंधित जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9425187636 या 9340189014 पर संपर्क किया जा सकता है।
कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र मैहर की कार्यक्रम अधिकारी कल्पना पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत केन्द्र द्वारा 2 माह, 3 माह और 6 माह के विविध 23 सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स चलाये जा रहे हैं। सीट के आधार पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।