Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ाई गई

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अपील

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मतदाताओं को जागरूक करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता – “मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट का महत्व“ आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 मार्च थी। प्रतियोगिता के तहत पांच श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी। इसमें क्विज़ (प्रश्नोत्तरी), स्लोगन, लेखन, गायन, प्रतियोगिता, वीडियो बनाना और पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी मिलेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि अब 31 मार्च है। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ से प्राप्त की जा सकती है। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। यह तीन श्रेणी संस्थागत, पेशेवर तथा गैर-पेशेवर है। प्रविष्टियां 31 मार्च तक ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ भेजी जा सकती है। गायन, वीडियो मैकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां भारतीय संविधान की अधिकारिक 22 भाषाओं में से एक भाषा में भेजी जा सकती है।

डीएलसीसी की बैठक 22 मार्च को

आगामी रोजगार मेले की तैयारी एवं बैंक सहायित शासकीय योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति एवं समीक्षा के लिये जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक 22 मार्च को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।

जिला पेंशन कार्यालय में तीन दिवसीय विशेष शिविर 23 मार्च से

अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त हो चुके या होने वाले एवं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ऐसे सभी शासकीय सेवकों के शत-प्रतिशत पेंशन प्रकरणों को निराकरण करने जिला पेंशन कार्यालय सतना में 23 मार्च से 25 मार्च 2022 तक तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में संचालक पेंशन भोपाल द्वारा प्रकरणों का निराकरण करने के विशेष निर्देश प्राप्त हुये हैं, ताकि ऐसे सभी शासकीय सेवकों के पीपीओ जारी कर उनके स्वत्वों का भुगतान किया जा सके।
अपर कलेक्टर श्री शाही ने सभी कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये अपने कार्यालय के स्थापना प्रभारी एवं लिपिक के साथ लंबित पेंशन प्रस्ताव ऑनलाइन एवं सेवापुस्तिकों सहित विशेष शिविर में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के लिये 19 मार्च को अवकाश घोषित

प्रदेश की समस्त शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के लिये 19 मार्च अर्थात् होली के दूसरे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस आशय के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर में दिया गया फिटर कंस्ट्रक्शन का प्रशिक्षण

जल जीवन मिशन के अंतर्गत आरपीएल योजना के तहत शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर में दो बैच में 30-30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अधिकारी डीएन तिवारी द्वारा फिटर कंस्ट्रकशन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत आरपीएल योजना में ऐसे युवा युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें उन्हें कार्य आता है, लेकिन उनके पास प्रमाण-पत्र नहीं है। प्राचार्य श्री तिवारी ने बताया कि जिले के इच्छुक युवक-युवती जो इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। अपनी निकटतम शासकीय आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये लिये आवेदक के पास दो पासपोर्ट साइज फोटो, समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं सक्रिय मोबाईल नंबर होना आवश्यक है। इस योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *