Wednesday , May 1 2024
Breaking News

Rashifal 16th March:  बुधवार का दिन खुशियां लेकर आया है, अचानक लाभ मिलेगा, जानिए पंचांग और अपना राशिफल 

16 March 2022 Panchang : हिंदू धर्म (Hindu Religion) में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग (Panchang) की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें. आइए पंचांग के पांच अंगों – तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल (Dishashool), भद्रा (Bhadra), पंचक (Panchak), प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.

दिन (Day) बुधवार
अयन (Ayana) उत्तरायण
ऋतु (Ritu) शिशिर
मास (Month) फाल्‍गुन
पक्ष (Paksha) शुक्ल पक्ष
तिथि (Tithi) त्रयोदशी दोपहर 01:39 बजे तक तदुपरांत चतुर्दशी
नक्षत्र (Nakshatra) मघा
योग (Yoga) धृति
करण (Karana) तैतिल दोपहर 01:39 बजे तक तदुपरांत गर
सूर्योदय (Sunrise) प्रात: 06: 30 बजे
सूर्यास्त (Sunset) सायं 06:30 बजे
चंद्रमा (Moon) सिंह राशि में
राहु काल (Rahu Kalam) दोपहर 12:30 से 02:00 बजे तक
यमगण्ड  (Yamganada) प्रात:काल 08:00 से 09:30 बजे तक
गुलिक (Gulik) प्रात:काल 11:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt)
दिशाशूल (Disha Shool) उत्तर दिशा में
भद्रा (Bhadra)
पंचक (Pnachak)

राशिफल

 मेष- ऐसे किसी भी काम से बचें, जिसमें ज्यादा शारीरिक मेहनत की जरूरत हो. पर्याप्त आराम भी करें। आज जो योजनाएं आपके सामने आई हैं, उनमें निवेश करने से पहले दो बार सोच लें। कुछ घरेलू समस्याएं घर की शांति और परिवार के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं। सच्चे और शुद्ध प्रेम का अनुभव करें। किसी महंगे काम या योजना में हाथ बंटाने से पहले सोच-समझकर ही लें। लंबे समय से अटकी हुई समस्याएं जल्द ही हल करने की जरूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं से शुरुआत करनी है, इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास करना शुरू कर दें।

वृष- आज का दिन आपके लिए खुशियों का वसंत लेकर आया है। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। जो आने वाले समय में आपके लिए फायदेमंद रहेगा। हो सके तो आज उधार के लेन-देन से बचें। आज आपको व्यापार में अचानक लाभ का अवसर मिल सकता है।

मिथुन- आज मन की शांति रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। शैक्षणिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपसी मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। आज आप देखेंगे कि आपके प्रयास से मतभेद कम हो रहे हैं और आपसी प्रेम चरम पर है।
कर्क- पुराने प्रोजेक्ट्स की सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आप दूसरों पर थोड़ा अधिक खर्च कर सकते हैं। आज आपको अपनी दिनचर्या से थोड़ा ब्रेक लेकर दोस्तों के साथ घूमने जाने की जरूरत है। अस्थिर स्वभाव के कारण प्रियतम से आपके मतभेद हो सकते हैं।
सिंह- आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आपका कोई करीबी आपसे मिलने आ सकता है। किसी निजी समस्या को किसी मित्र से साझा करने से मन का बोझ हल्का होगा। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है, पढ़ाई में आ रही बाधाएं दूर होंगी। यदि आप परिणामों की चिंता किए बिना कड़ी मेहनत करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। लवमेट के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है।
कन्या- दिन भर शारीरिक और मानसिक थकान महसूस करेंगे. मेहनत से कम सफलता मिलने से आप निराश होंगे। सत्ता को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। प्रयोग करने और प्रयास करने का यह एक अच्छा समय है। सफलता का इनाम बेहतर रहेगा। हर्ष आनंद टाइम पास करेंगे। सेहत के मामले में समझौता न करें।
तुला- प्राप्त धन आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहेगा. पढ़ाई पर कम ध्यान देने या घर पर दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने से बच्चे असंतोष का कारण बन सकते हैं। प्यार हमेशा अंतरंग होता है और आज आप भी कुछ ऐसा ही अनुभव करेंगे। ऑफिस में स्नेह का माहौल रहेगा।
वृश्चिक- आज का दिन यात्रा में व्यतीत होगा. यह यात्रा ऑफिस के काम से जुड़ी हो सकती है। यात्रा के दौरान किसी दूर के रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। जो आज का दिन इस राशि के इंजीनियरों के लिए फायदेमंद रहेगा। जॉब ई-मेल किसी भी कंपनी से आ सकता है।
धनु- आज मानसिक चिंता हावी हो सकती है इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें. नए रिश्ते बनेंगे, जिसका लाभ भी मिलने की संभावना है। हो सकता है कि किसी कारणवश भोजन समय पर न मिल पाए। अत्यधिक खर्च पर लगाम लगाएं। झगड़ों और झगड़ों से दूर रहें और शांति से दिन बिताने की कोशिश करें। आपके काम की तारीफ होगी। ऑफिस में आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।
मकर – व्यक्तित्व विकास के कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं, जिससे आप और भी बेहतर बन सकते हैं. आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक रूप से निवेश करें। नवजात का खराब स्वास्थ्य परेशानी का कारण बन सकता है। इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। डॉक्टर से उचित सलाह लें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बीमारी को और भी खराब कर सकती है।
कुंभ- आज का दिन शानदार रहने वाला है. ऑफिस में आपको कोई काम भी दिया जा सकता है जो चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस चुनौती को स्वीकार करेंगे और इसे आसानी से पूरा करेंगे। जिससे नौकरी में पदोन्नति के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों की आज कुछ कठिन विषयों में रुचि रहेगी।
मीन- आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखन और सृजन कार्य को अच्छे से पूरा कर पाएंगे. आपका विचार किसी एक चीज पर स्थिर नहीं रहेगा और वह लगातार बदलता रहेगा। मित्रों का सहयोग मिल सकता है। महिलाओं को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। सेहत में सुधार होगा।

About rishi pandit

Check Also

कालाष्टमी के दिन इन गलतियों से रहें दूर

भगवान शिव के रुद्रावतार काल भैरव की पूजा करने से सारे कष्‍ट दूर होते हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *