Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स के लिये 10 अप्रैल तक आवेदन जमा होंगे

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशिक्षित युवक-युवतियों को कौशल विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिये नामित कार्यान्वयन एजेंसी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र मैहर के माध्यम से 23 कोर्सेस का सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स चलाये जा रहे हैं। इन सभी कोर्स के लिये प्रशिक्षण के इच्छुक युवा-युवतियों से आवेदन 10 अप्रैल तक आमंत्रित किये गये हैं। कोर्स में आवेदन से संबंधित जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9425187636 या 9340189014 पर संपर्क किया जा सकता है।

कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र मैहर की कार्यक्रम अधिकारी कल्पना पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत केन्द्र द्वारा 2 माह, 3 माह और 6 माह के विविध 23 सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स चलाये जा रहे हैं। इच्छुक आवेदक 10 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकेंगे। सीट के आधार पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। दो से तीन माह के संचालित कोर्स में फैशन डिजाईन, ब्यूटी पार्लर, वेल्डिंग, सहायक फिटिंग और असेंबली सहायक, वायर मैन, प्लंबर, मेशन, ड्राफ्टमैन मैकेनिक, रिटेल कैशियर, सिक्योरिटी सीसीटीवी, सिक्योरिटी गार्ड, फिटनेस ट्रेनर, फ्रंट ऑफिस, कम्प्यूटर हार्डवेयर, आयरन स्टील, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, नृत्य, संगीत कला, एक्टर, योगा टीचर, स्पीच ऑडियो थेरेपी, मेंटल हेल्थ काउन्सलर, हेल्थ केयर, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर फंडामेंटल और टैली के कोर्स संचालित किये जा रहे हैं।

कुआं में हुआ 50 पर्यवेक्षक, कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में शनिवार को जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम कुआं सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पर्यवेक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा 50 आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं एवं पर्यवेक्षकों का नेत्र परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत निःशुल्क दवायें भी वितरित की गईं। इसके साथ ही आंख के चेकअप के बाद जरुरतमंदों को चश्मा भी प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉ अनामिका, सेक्टर पर्यवेक्षक मंजुला सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

हाउसिंग बोर्ड में 31 तक संपत्ति शुल्क जमा करने की कोविड प्रभावितों को छूट

कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण हाउसिंग बोर्ड ने संपत्ति शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि में 31 मार्च तक वृद्धि की गयी है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल ने बताया कि अंतिम तिथि में वृद्धि का लाभ केवल ऐसे उपभोक्ताओं को मिल सकेगा जिनकी संपत्ति का अपसेट मूल्य 50 लाख रूपये से अधिक न हो और जिनकी संपत्ति की ऑफर स्वीकृति 1 मई 2020 के पश्चात जारी की गई हो। कोविड संक्रमण के कारण उपभोक्ताओं ने अंतिम तिथि में वृद्धि करने का अनुरोध किया था।

स्टेक होल्डर्स के बीच प्रसारित करें पेंशन योजना

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन के लिये 7 मार्च से 13 मार्च तक पेंशन सप्ताह मनाया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रचार-प्रसार स्टेक होल्डर्स के बीच करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, और सीईओ जनपद तथा सीएससी समन्वयक को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सप्ताह के दौरान अधिकाधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रोत्साहित कर योजना में पंजीयन कराएं।

कलेक्टर ने कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और समस्त कॉमन सर्विस सेंटर एवं निर्धारित स्थल उद्योग में कैंप लगाकर पंजीयन हेतु प्रोत्साहित करें।
प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना में 15 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कार्यकर्ता, कर्मकार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रोगी कल्याण समिति के कर्मकार योजना का लाभ ले सकते हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: माल गोदाम के पास दोस्तों ने पेवर्स पत्थर से कुचल कर की दोस्त की हत्या

देर शाम अंजाम दी वारदात, जांच में जुटी जीआरपी और आरपीएफ की टीम सतना, भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *