- विधायक ट्रॉफी से पूरे प्रदेश में खेलमय हुआ वातावरण- सांसद श्री सिंह
- विधायक ट्रॉफी 2022 अमरपाटन में क्रिकेट खेल का शुभारंभ
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक ट्राफी खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच दिया जाकर प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर दिया जा रहा है। अमरपाटन क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अच्छा प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। राज्यमंत्री शनिवार को रेस्ट हाउस के बगल वाले मैदान रामनगर में विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन की विधायक ट्रॉफी 2022 की क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सतना गणेश सिंह सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष तारा विजय पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामसुशील पटेल, जनपद सदस्य कालिका प्रसाद पटेल, सीएमओ लालजी ताम्रकार सहित आमजन उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 2 करोड रुपए की सम्मान निधि सहित शासकीय सेवा में डीएसपी रैंक का पद राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए रामनगर में भव्य स्टेडियम का निर्माण अगले साल तक हो जाएगा। इसके अलावा रामनगर के इस खेल मैदान को भी बाउण्ड्री और समतलीकरण कर खेल योग्य बनाया जाएगा। उन्होंने रामनगर के सीएमओ को निर्देशित किया कि पार्क में भी छोटे-छोटे बच्चों के खेलने के लिए मैदान तैयार किए जाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सांसद ट्रॉफी के खेलों के आयोजन के पश्चात जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायक ट्राफी के खेलों का आयोजन हो रहा है। युवाओं को खेलों से जोड़कर सकारात्मक ऊर्जा का सदुपयोग ‘खेलो इंडिया खेलो’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में विधायक ट्रॉफी का आयोजन कराने का निर्णय लिया है। जिससे आज पूरे प्रदेश में खेलमय वातावरण बना है। सांसद ने कहा कि इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को इतना उचित मंच कभी नहीं मिला है। आज मध्यप्रदेश खेलों में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सतना जिला भी आगामी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने में सक्षम हो सकेगा।
राज्यमंत्री अमरपाटन में करेंगे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल रविवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे अमरपाटन स्टेडियम में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांग जनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण करेंगे। शिविर में 95 मोटराईज्ड ट्राइसिकिल और अन्य सहायक उपकरणों का वितरण होगा। राज्यमंत्री श्री पटेल इसी दिन रात्रि 8ः40 बजे मैहर के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 9ः23 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा मैहर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।